Tata Punch VS Nissan Magnite Kuro Edition: निसान ने हाल ही में अपनी नई कार Magnite Kuro Edition लॉन्च की है। यह पूरी तरह ब्लैक थीम में बनाई गई है। वहीं, बाजार में इसका सीधा मुकाबला टाटा की पंच से है। अब इन दोनों गाड़ियों में लोग कन्फ्यूज हैं। आइए आपकी परेशानी थोड़ी कम करते हैं, इन दोनों कारों की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।
5 सीटर कार में सीएनजी भी
इस कार में पांच लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। CNG पर यह कार 26.99 km/kg की माइलेज देती है। इस कार में बड़ी फैमिली के लिए 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स् शोरूम में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये में आता है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
हाई स्पीड कार में दमदार फीचर्स
Tata Punch में 5 स्पीड गियरबॉक्स है। कार में 187 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे से ड्राइव करना आसान है। कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क मिलता है। कार में सीएनजी इंजन 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क देता है।
Nissan Magnite Kuro Edition
हाल ही में कंपनी ने अपने इस नए एडिशन का लॉन्च किया है। यह शुरुआती कीमत 8.27 लाख रुपये में आती है। निसान की इस कार में सात अलग-अलग वेरिंएट आते हैं। छह लाख से इसकी कीमत शुरू हो जाती है। कार में डुअल प्रोजेक्टटर और LED लाइट्स जेसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 1 लीटर का दमदार पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता है।
टर्बो इंजन का ऑप्शन मिलता है
कार का इंजन 71 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क देता है। कार में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। इसमें टर्बो इंजन का भी ऑप्शन है। यह इंजन सड़क पर 99 bhp की पावर और152 Nm का टॉर्क मिलता है। इस कार में जे-शेप के डीआरएल मिलते हैं। इसमें 16 इंच की अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में रियर डिफॉगर और कैमरा दिया गया है।