Most Selling Tata Cars in India 2023: इंडियन कार मार्केट में Tata की कार अपनी मजबूत बिल्ड क्वालिटी के लिए जानी जाती है। वहीं, पिछले कुछ सालों से लोग एसयूवी कार को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। मार्च 2023 में टाटा की दो टॉप Selling कार एसयूवी रही हैं।
दूसरे नंबर पर Punch की बिक्री
जानकारी के मुताबिक Tata Motors ने मार्च 2023 में कुल 44,044 कारों की बिक्री की। जबकि मार्च 2022 में यह संख्या 42,293 थी। वहीं, मार्च 2023 में Nexon की कुल 14,769 यूनिट्स बेची गईं। जबकि फरवरी में इसकी 13,914 यूनिट बेची गई थीं। दूसरे नंबर पर मार्च 2023 में Punch की कुल 10,526 यूनिट्स बेची गई।
Tata nexon में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
Tata nexon में 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इंजन दिया गया है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है। जो 120 ps की पावर देता है। इंजन 260 nm का पीक टॉर्क जेनरेट देता है। यह कार 22.0 kmph की माइलेज देती है। कार में रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम आदि फीचर्स दिए गए हैं। Tata nexon शुरूआती कीमत 7.70 लाख रुपये एक्स शोरुम है।
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
Tata Punch में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें MT और AMT दो ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैं। पंच मैनुअल 18.82 kmph और एएमटी 18.97 kmph की माइलेज देती है। इसमें एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम और आईआरए-कनेक्टेड कार जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 16 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स हैं।