---विज्ञापन---

12 लाख में खरीदी कार निकली खटारा, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास, देखें वीडियो

Accidental Tata Tiago EV video details in hindi: कार मालिक का आरोप है कि उसे 12 लाख रुपये में खराब कार दी गई।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 25, 2023 16:08
Share :
tata motars deliver Accidental Tata Tiago EV to a customer in West Bengal, video viral 

Accidental Tata Tiago EV video details in hindi: नई कार में खराबी आने के वीडियो अकसर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। वेस्ट बंगाल का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार मालिक का आरोप है कि उसे कंपनी ने नई बताकर पुरानी और दुर्घटनाग्रस्त Tata Tiago EV कार 12 लाख रुपये में बेची है। कार में आवाज और अन्य परेशानी आने के बाद उसने जब कंपनी से इसकी शिकायत की तो उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई। कार लंबे समय से सर्विस सेंटर पर ही खड़ी है।

नई कार देने की मांग 

युवक ने X (पहले ट्विटर) पर कार की वीडियो और फोटो शेयर की हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार कार में आवाज आने पर कंपनी ने उसमें जगह-जगह वेल्डिंग कर दी। जिससे उसकी सेफ्टी पहले से ओर कमजोर हो गई है। कार 27 नवंबर 2023 से सर्विस सेंटर में है। कार मालिक का आरोप है कि उन्होंने कई बार इस बारे में  शिकायत की लेकिन उन्हें नई कार नहीं दी जा रही है।

---विज्ञापन---

लोग कमेट में दे रहे कंज्यूमर कोर्ट जाने की सलाह

सोशल मीडिया पर जो वीडियो और फोटो शेयर की गई हैं उसमें वेल्डिंग की गई कार की खिड़की और इंटीरियर पार्ट्स दिखाई पड़ रहे हैं। यह सफेद रंग की Tiago EV XZPLUS कार है। वीडियो किसी सर्विस सेंटर के अंदर का लग रहा है। कार मालिक ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा टाटा मोटर्स ने मुझ़े यह गिफ्ट दिया है। उन्होंने आगे लिखा मैंने 12 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसमें मुझ़े ऐसी खराब कार दी गई। इसमें मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है। सर्विस सेंटर ने कार में से आ रही आवाज रोकने के लिए उसमें वेल्डिंग कर दी। लेकिन वह भी कामयाब नहीं रहा। इस वीडियो पर बड़ी संख्या में व्यू मिल रहे हैं। कमेंट में लोग कार मालिक को कंज्यूमर कोर्ट जाने की सलाह दे रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 25, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें