अप्रैल का महीना शुरू हो गया है। गाड़ियों के दाम बढ़ गये हैं। लेकिन अभी भी कार डीलर्स के पास पुराना स्टॉक बचा हुआ है जिसे क्लियर करने के लिए डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस समय टाटा मोटर्स अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Altroz Racer पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार का मुकाबला हुंडई आई 10 और बलेनो जिसे से है। अगर आप इस कार को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है। आइये जा इस कार पर कितना फायदा आपको मिलेगा।
Tata Altroz Racer पर 1.35 लाख का डिस्काउंट
इस महीने Altroz Racer पर काफी अच्छा ऑफर चल रहा है। अप्रैल में इस कार पर 1.35 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट में 50,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 85,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
लेकिन यह डिस्काउंट नए मॉडल पर नहीं है बल्कि MY24 मॉडल पर दिया जा रहा है। जबकि 2025 मॉडल पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। टाटा Altroz Racer में तीन वेरिएंट मिलते हैं। कार की एक्स शोरूम कीमत 9.49 लाख रुपये से लेकर 10.99 लाख रुपये तक जाती है। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स और इंजन के बारे में…
इंजन और पावर
Tata Altroz Racer में 1.2 लीटर का टर्बाचार्ज इंजन दिया है जो 120 PS की पावर और 170 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। Altroz Racer एक प्रीमियम हैचबैक कार है इसका सीधा मुकाबला Hyundai i20, Maruti Suzuki Fronx Turbo और Baleno से है।
Altoz Racer की लंबाई 3990mm, चौड़ाई 1755mm, ऊंचाई 1523mm. व्हीलबेस 2501mm, ग्राउंड क्लियरेंस 165mm और इसका Boot स्पेस 345 लीटर है। इसमें 16 इंच के टायर्स मिलते हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और EBD के साथ इसके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिए जाते हैं।
यह भी पढ़ें: सेकंड हैंड बाइक हो या स्कूटर,खरीदते समय भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां