---विज्ञापन---

345 का बूट स्पेस, सीएनजी के 2 सिलेंडर का ऑप्शन, 7 लाख से कम में Tata की 5 सीटर कार

Tata Altroz में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। यह कार पेट्रोल पर 19.33 kmpl की माइलेज, Diesel में 23.60 kmpl की माइलेज देती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Nov 26, 2023 13:44
Share :
Tata Altroz 5 seater Hatchback cng know price features full details
Tata Altroz

Tata Altroz: टाटा मोटर्स की एक शानदार कार है, जिसमें सीएनजी, डीजल और पेट्रोल तीनों इंजन का ऑप्शन है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Tata Altroz की। इस 5 सीटर कार के बीते अक्टूबर में कुल 5984 यूनिट्स की सेल हुई है। यह पहली कार है जिसमें सीएनजी के 30-30 लीटर के दो सिलेंडर ऑफर किए जाते हैं। Tata Altroz के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में आपको सामान रखने के लिए 345 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा। जबकि कार के सीएनजी वर्जन में 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

---विज्ञापन---

6.60 लाख रुपये कीमत

इस हैचबैक कार में सात वेरिएंट XE, XE+, XM+, XT, XZ, XZ (O), और XZ+ऑफर किए जाते हैं। XE+ को छोड़कर सभी वेरिएंट में सीएनजी का विकल्प मिलता है। इसके अलावा कार का Dark Edition भी आता है, जिसे XT मॉडल में पेश किया गया है। वैसे यह कार शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का सीएनजी वर्जन 7.55 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। Tata Altroz का टॉप मॉडल 10.74 लाख रुपये में मिलता है। यह हाई स्पीड कार है।

---विज्ञापन---

5 स्पीड गियरबॉक्स कार

Tata Altroz में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। यह कार पेट्रोल पर 19.33 kmpl की माइलेज, Diesel में 23.60 kmpl और CNG पर 26.2 km/kg तक की माइलेज देती है। कार में सात कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह कार मैक्सिमम 108.48 bhp तक की पावर देती है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स कार है, जिसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में सिंगल पैन सनरूफ और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है। इस शानदार कार में क्रूज कंट्रोल और डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेंज, रियर पार्किंग सेंसर और ऑटो पार्क लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में यह Hyundai i20, Maruti Suzuki Baleno और Toyota Glanza के टक्कर की कार है। यह कार ट्यूबलेस टायर और अलॉय व्हील के साथ आती है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Nov 26, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें