---विज्ञापन---

10 लाख से कम कीमत में आती हैं सनरूफ वाली ये धांसू गाड़ियां, लिस्ट में दूसरे नंबर वाली की 27 की माइलेज

Sunroof Car: सनरूफ वाली कार लेना हर किसी का सपना होता है। कार निर्माता कंपनियां अब कम कीमत में अपनी धाकड़ गाड़ियों में सनरूफ का फीचर दे रही हैं। कई एसयूवी, सेडान व हैचबैक कारों में मूनरूफ, पैरानोमिक सनरूफ और साधारण सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। आइए आपको ऐसी कारें बताते हैं जो सनरूफ के […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Oct 2, 2023 21:38
Share :
sunroof cars under 10 lakhs
sunroof cars under 10 lakhs

Sunroof Car: सनरूफ वाली कार लेना हर किसी का सपना होता है। कार निर्माता कंपनियां अब कम कीमत में अपनी धाकड़ गाड़ियों में सनरूफ का फीचर दे रही हैं। कई एसयूवी, सेडान व हैचबैक कारों में मूनरूफ, पैरानोमिक सनरूफ और साधारण सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। आइए आपको ऐसी कारें बताते हैं जो सनरूफ के साथ कम कीमत में बाजार में मौजूद हैं।

Hyundai i20 N Line

यह कार शुरुआती कीमत 9.99 लाख से 12.47 रुपये एक्स शोरूम में आती है। बीते 22 सिंतबर को ही इसका नया अपडेट वर्जन पेश किया गया है। इसमें दो वेरिएंट N6 और N8 आते हैं। इसमें सनरूफ के साथ ब्लैक-आउट पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, लाल एक्सेंट के साथ फ्रंट स्प्लिटर, ट्विन एग्जॉस्ट आउटलेट, एलईडी टेललैंप्स को जोड़ने वाला क्रोम गार्निश दिया गया है। कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।

---विज्ञापन---
sunroof cars under 10 lakhs

sunroof cars under 10 lakhs

Hyundai Exter

इस कार के कई वेरिएंट SX 1.2 MT, SX 1.2 MT Dual Tone, SX (O) 1.2 MT, आदि में सनरूफ का ऑप्शन मिलता है। कार का SX 1.2 मैनुअल वेरिएंट आठ लाख एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कार में 1197 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इस कार में पेट्रोल और सीएनजी दोनों आप्शन मिलते हैं। कार सड़क पर अलग-अलग वेरिएंट में 67.72 से 81.8 Bhp की पावर देता है। यह कार पेट्रोल पर 19 और सीएनजी पर 27 km/l की माइलेज देती है।

Hyundai Exter

यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल 10.10 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। टाटा पंच के Accomplished MT S, Accomplished Dazzle MT S, Accomplished AMT S, Accomplished Dazzle S CNG और Creative Dual Tone MT S समेत अन्य कुछ वेरिएंट में सनरूफ मिलती है।

---विज्ञापन---
sunroof cars under 10 lakhs

sunroof cars under 10 lakhs

Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 ds W4 1.2 Petrol, W6 1.2 Petrol, W4 1.5 Diesel, W6 1.2 Petrol AMT सनरूफ मिलती है। Mahindra XUV300 ds W4 1.2 Petrol 8.67 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। यह कार तीन इंजन ऑप्शन में आती है। कार में डीजल और पेट्रोल दोनों ऑप्शन मिलता है। कार में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।

Tata Altroz

इस हैचबैक कार के XM (S) Petrol, XM Plus (S), XM Plus (S) iCNG में सनरूफ मिलती है। Tata Altroz XM (S) पेट्रोल 7.35 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसके अलावा Tata Nexon XM (S) , Hyundai i20 Asta, Kia Sonet HTX+ जैसी कारों में सनरूफ मिलता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Oct 02, 2023 09:37 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें