Sunroof In Cars: इंडिया में लोग सनरूफ वाली कार को काफी पसंद करते हैं। लेकिन आए दिन सनरूफ खोलकर स्टंट करते लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। आपको बता दें सनरूफ खोलकर स्टंट करते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस 10 हजार रुपये तक का चालान कर सकती है।
सनरूफ के यह इस्तेमाल
कार में सनरूफ नैचुरल लाइट के लिए दी जाती है। कई बार कार के विंडो ग्लास से ज्यादा लाइट अंदर नहीं आ पाती है। इसके अलावा इससे फ्रेश एयर भी कार में आती है। जरूरत पड़ने पर सनरूफ का उपयोग कार में वेंटिलेशन के लिए भी किया जाता है।
पहली बार में 5 हजार जुर्माना
सनरूफ कार केबिन ठंडा करने, किसी इमरजेंसी की स्थिति में बाहर निकलने में भी यह मददगार है। वहीं, सनरूफ खोलकर स्टंट करने को लेकर कड़े नियम भी हैं। जानकारी के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति स्टंट करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 (एफ) के तहत जुर्माना किया जाता है। पहले अपराध के लिए 5,000 रुपये और दोबारा इस नियम का उल्लंघन करने पर 10,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।