---विज्ञापन---

Skoda की 6 एयरबैग्स वाली सबसे सस्ती SUV, जानें बुकिंग्स से लेकर फीचर्स की पूरी डिटेल्स

Skoda Kylaq की बुकिंग्स आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है। नई Kylaq में 1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपये से शुरू होती है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 2, 2024 10:25
Share :

Skoda Kylaq Bookings: महज 7.89 लाख रुपये की शुरूआती कीमत में स्कोडा ने अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Kylaq को लॉन्च करके कार बाजार में हलचल पैदा कर दी, इस गाड़ी के आने से मारुति सुजुकी, हुंडई,स्कोडा,किआ,टाटा और महिंद्रा जैसी कार कंपनियां टेंशन में आ गई हैं। ग्राहक भी बेसब्री से नई Skoda Kylaq का इंतजार करने लग लगे हैं.. गुड न्यूज़ ये है कि आज से यानी 2 दिसम्बर से कंपनी शाम 4 बजे से इसकी बुकिंग्स शुरू कर रही है। इस एसयूवी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा भी आज ही होगी। कब से इसकी डिलीवरी शुरू होगी ? आइये जानते हैं।

2 दिसंबर से बुकिंग शुरू

नई Skoda Kylaq की बुकिंग्स आज शाम 4 बजे से शुरू हो रही है। इसके अलावा, 27 जनवरी, 2025 से इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी। अगर आप इस SUV को देखना और इसके फील करना चाहते हैं तो जनवरी में होने वाली Bharat Mobility 2025 में भी इसे शोकेस किया जाएगा। जहां आप इस गाड़ी के बारे में और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं इस SUV के फीचर्स और इंजन के बारे में…

---विज्ञापन---

डिज़ाइन, इंटीरियर और फीचर्स

नई Skoda Kylaq देखने में स्पोर्टी और स्टाइलिश नजर आती है। साइज़ में यह कॉम्पैक्ट है जिसकी वजह से सिटी में इसे राइड करने में आसानी होगी। इसमें स्पेस अच्छा मिल जता है। इसका फ्रंट और रियर लुक कुशाक से काफ़ी मिलता-जुलता है, लेकिन प्रोफ़ाइल से यह छोटा दिखाई देता है। इसमें 17-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं जिनकी वजह से गाड़ी का डिजाइन बेहतर नजर आता है। इसके अलावा, इसे 6 कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है जिसमें लावा ब्लू, टोर्नेडो रेड, कार्बन स्टील, ब्रिलियंट सिल्वर और कैंडी वाइट के साथ नया ऑलिव गोल्ड शामिल है।

प्रीमियम इंटीरियर, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स

नई Skoda Kylaq का इंटीरियर बेहद प्रीमियम है। इसमें  ड्युअल डिजिटल स्क्रीन, पावर्ड ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, एम्बिएंट लाइटिंग और कैंटन का 6-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे प्रीमियम फ़ीचर्स शामिल हैं। सभी वेरीएंट्स में 6 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, आइसोफ़िक्स चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन-पॉइंट सीट बेल्ट दिए गए हैं।

दमदार इंजन

नई Skoda Kylaq में  1.0-लीटर TSi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। इस एसयूवी से कंपनी को बड़े पैमाने पर बिक्री और टियर-3 और टियर-4 शहरों तक पहुंचने की उम्मीद है। स्कोडा के लिए उसकी Kylaq एक बहुत ही ख़ास कार है, क्योंकि यह एक दशक बाद कंपनी को 10 लाख रुपए से कम के सेग्मेंट में वापस लेकर आएगी। स्कोडा की गाड़ियों में टेक्नोलॉजी के साथ हाई क्वालिटी देखने को मिलती है।

यह भी पढ़ें: नहीं चला Maruti Alto और S-Presso का जादू, फिर गिरी बिक्री, जानें 3 बड़े कारण

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 02, 2024 10:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें