Royal Enfield: रॉयल एनफील्ड। नाम आते ही मोटरसाइकिल लवर्स के चेहरे खिल जाते हैं। कंपनी की बाइकों की इंडियन टू व्हीलर बाजार में ऐसी दीवानगी है कि इसकी बिक्री साल दर साल नए रिकॉर्ड बना रही है।
बनाया नया रिकॉर्ड
कंपनी ने हाल ही में वित्तीय वर्ष 2022-23 के आंकड़े जारी किए हैं। कंपनी के मुताबिक 2022-23 में कंपनी ने 8,34,895 मोटरसाइकिलों की रिकॉर्ड बिक्री की। जो 2021-22 से 39 फीसदी अधिक है। इस बिक्री में घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं।
धांसू लुक्स और दमदार इंजन है पहचान
बीते मार्च महीने में कंपनी ने कुल 72,235 यूनिट्स मोटरसाइकिलों की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए 67,677 यूनिट्स के मुकाबले 7 प्रतिशत ज्यादा है। हाल ही में कंपनी ने अपनी Royal Enfield Hunter 350 बाजार में अलग-अलग वेरिएंट में पेश की थी। इसके रेट्रो वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.50 लाख रुपये और हायर-स्पेक मॉडल Metro Dapper एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये है।
---विज्ञापन---