---विज्ञापन---

ट्रेडिशनल लुक के साथ मिलती है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, इन रेट्रो लुक बाइक्स के दीवाने हैं लोग  

Retro look bikes details in hindi: इन मोटरसाइकिलों में सेफ्टी के लिए डिस्क् ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 19, 2023 11:08
Share :
retro look bike under 1.5 lakh retro look bikes in india vintage look bikes retro look bike frame petrol bikes auto news bikes news 
retro look bikes

Retro look bikes details in hindi: बाजार में रेट्रो लुक बाइक्स का अलग ही क्रेज है। यह ऐसी बाइक होती हैं जिनका लुक बेहद पारंपरिक या ट्रेडिशनल होता है। लेकिन इनमें पावरफुल इंजन, हाई माइलेज और सेफ्टी फीचर्स समेत सभी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मिलती है। डिजाइनर लाइट में यह मोटरसाइकिलें अलग ही लुक देती हैं। इनका सीटिंग डिजाइन भी लॉन्ग रूट के लिए बेहद कम्फर्टेबल बनाया गया है। आइए आपको इस खबर में रेट्रो और स्ट्रीट बाइक्स के बारे में बताते हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें TVS Ronin

---विज्ञापन---

TVS Ronin

---विज्ञापन---

यह स्मार्ट बाइक 20.1 bhp की पावर देती है। TVS Ronin में 225.9 cc इंजन है, यह बाइक 42 kmpl तक माइलेज निकाल लेती है। बाइक का बेस प्राइस 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम रखा गया है, इसमें सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। टीवीएस की यह बाइक 14 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ऑफर की जा रही है।

Royal Enfield Hunter 350

यह 5 स्पीड ट्रांसमिशन बाइक है। बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन हैं, जो उबड़-खाबड़ रास्तों में झटकों से बचाते हैं। Royal Enfield Hunter 350 में 20.2 bhp की पावर जनरेट होती है। यह स्टाइलिश बाइक है, जो 349.34 cc इंजन के साथ आती है। बाइक में 36 kmpl की माइलेज और डिस्क ब्रेक की सेफ्टी मिलती है। बाइक 1.49 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिल रही है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Triumph Scrambler 400 X

Triumph Scrambler 400 X

इस बाइक में स्टाइिलश हैंडलबार के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। यह बाइक 398.15 cc bs6 इंजन के साथ मिलती है। Triumph Scrambler 400 X लॉन्ग रूट बाइक है, इसमें 13 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है। बाइक का बेस मॉडल 2.63 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन में ऑफर की जा रही है।

Honda Hness CB350

इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एलईडी लाइट मिलती हैं। यह बाइक चार वेरिएंट में ऑफर की जा रही है। बाइक में 181 kg वजन और 348.36 cc का स्मार्ट इंजन मिलता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ 30 Nm का टॉर्क मिलता है। यह रेट्रो लुक बाइक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और 15 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक का बेस मॉडल 2.10 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 19, 2023 11:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें