---विज्ञापन---

Renault की इस नई कार की डिलीवरी शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

Renault Triber:  फ्रेंच कार कंपनी Renault ने BS6 फेज 2 के अनुसार अपनी धांसू कार Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन दोनों में नए एडवांस्ड उत्सर्जन निर्देशों का पालन किया गया है। Kiger कंपनी की फैमिली कार है। नए नियमों के अनुसार बढ़ाए गए सेफ्टी फीचर्स जानकारी के मुताबिक […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 13, 2023 12:09
Share :
Renault Triber price, Renault Triber mileage, petrol cars, cars under 6 lakhs
फोटो फाइल

Renault Triber:  फ्रेंच कार कंपनी Renault ने BS6 फेज 2 के अनुसार अपनी धांसू कार Kiger और Triber AMT मॉडल की डिलीवरी शुरू कर दी है। इन दोनों में नए एडवांस्ड उत्सर्जन निर्देशों का पालन किया गया है। Kiger कंपनी की फैमिली कार है।

नए नियमों के अनुसार बढ़ाए गए सेफ्टी फीचर्स

जानकारी के मुताबिक नए नियमों के अनुसार कार में सेफ्टी फीचर्स बढ़ाए गए हैं। अब इसमें घुमावदार सड़कों पर बेहतर कंट्रोल के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP), कार रोल-बैक अपहिल को रोकने के लिए हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

---विज्ञापन---
Renault Kiger , suv cars, cars under 7 lakhs

फाइल फोटो

 

इस फीचर से रियल-टाइम अलर्ट मिलेगा 

नए वर्जन में कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) दिया गया है, जो कम हवा या पंचर टायरों के लिए रीयल-टाइम अलर्ट देता है। बता दें Renault Kiger कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इसमें 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.0-लीटर एनर्जी पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Honda की कारों पर 30 हजार रुपये तक की मिल रही है छूट, इस तारीख तक उठा सकते हैं लाभ

Renault Triber में 20.0 kmpl की माइलेज 

Renault Triber शुरुआती कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। कार में 8 वेरिएंट मिलते हैं जो 999 cc इंजन के साथ मिलते हैं। कार में 84 लीटर का बूट स्पेस है। कार का इंजन 71.01 Bhp की पावर क्षमता रखता है। जो 20.0 kmpl तक माइलेज देता है। 7 सीटर इस मल्टीपरपज कार में 182mm का ग्राउंट क्लीयरेंस है जो हादसों को कम करने में मदद करता है।

ऐसे समझें ESP का गणित

जब आप कार चला रहे होते हैं और उसे अचानक मोड़ देते हैं या अचानक ब्रेक लगते हैं तो ESP कार के अलग-अलग पहियों पर एक सामान ब्रेक न लगाकर, जरुरत के मुताबिक कम ज्यादा ब्रेक लगाकर उसे फिसलने से बचा लेता है। जैसे ही राइडर कार को स्टार्ट कर के कहीं के लिए निकलता है ये फीचर एक्टिव हो जाता है। यह स्पीड सेंसर के जरिये कार की स्पीड और स्टीयरिंग की निगरानी करता है। जब कार कंट्रोल खोने लगती है तो यह उसे कंट्रोल करना स्टार्ट कर देता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 07, 2023 07:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें