---विज्ञापन---

MG, Hyundai या Tata नहीं इस EV Car को लेने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं लोग, जानें

Ev Cars In India: भारतीय बाजार में लगातार Ev Cars की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि मार्केट में नए प्लेयर के लिए काफी जगह है। इसी कड़ी में जनवरी में बाजार में आई एक ईवी कार का इन दिनों राइडर्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है। लोग इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 10, 2024 19:01
Share :
byd atto 3 india price,byd atto 3 interior
byd atto 3

Ev Cars In India: भारतीय बाजार में लगातार Ev Cars की मांग बढ़ रही है। यही वजह है कि मार्केट में नए प्लेयर के लिए काफी जगह है। इसी कड़ी में जनवरी में बाजार में आई एक ईवी कार का इन दिनों राइडर्स में काफी क्रेज देखा जा रहा है। लोग इसे अन्य इलेक्ट्रिक कारों जैसे MG ZS EV, Hyundai Kona Electric और Nexon EV Max से कम्पेयर कर रहे हैं।

देर न हो जाए, डिलीवरी के लिए केवल 1200 यूनिट ही उपलब्ध हैं

दरअसल, हम बात कर रहें हैं BYD Atto 3 की। ऑटो न्यूज वेबसाइट ऑटो कार इंडिया की खबर के मुताबिक इस ईवी कार की दीवानगी का आलम यह है कि जनवरी में कार के पहले बैच में कुल 340 कारों की डिलीवारी की गई है। इसी अवधि में दुनिया भर में कंपनी ने इसकी कुल 23,231 यूनिट सेल की। देशभर में कार की 2 हजार यूनिट की बुकिंग हो चुकी है। जबकि डिलीवरी के लिए केवल 1200 यूनिट ही उपलब्ध हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Tvs और Bajaj की इन बाइकों में सीधी टक्कर, युवा हो रहे कंफ्यूज कौन सी लें

---विज्ञापन---

byd atto 3

कार सिंगल चार्ज में करीब 521Km का रेंज देती है

जानकारी के मुताबिक कार सिंगल चार्ज में करीब 521Km का रेंज देती है। वहीं, कार में 60.48 kWh की बैटरी है जो मात्र 7 सेकेंड में 100 KM की स्पीड पकड़ लेती है। यह 5 सीटर SUV कार बोल्डर ग्रे, पार्कर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू चार रंगों में उपलब्ध है। इसमें 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ और 12.8 इंच ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम है। कार में दोनों तरफ एलईडी लाइट्स और 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं।

और पढ़िए –Affordable electric cars in India: ये हैं टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें कीमत, फीचर्स और हर छोटी-बड़ी जानकारी

कार 50 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है

इस इलेक्ट्रिक कार में सीट-पिलर पर सिल्वर फीनिश, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, डुअल-टोन बंपर के साथ ‘बिल्ड योर ड्रीम’ लैटर भी लिखा हुआ मिलेगा। कार 50 मिनट में 80% चार्ज हो जाती है। इसमें 5.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD),ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है। कार की शुरूआती कीमत 33.99 lakh (ex-showroom) है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

(Diazepam)

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 27, 2023 04:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें