---विज्ञापन---

Affordable electric cars in India: ये हैं टॉप 5 सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, जानें कीमत, फीचर्स और हर छोटी-बड़ी जानकारी

Affordable electric cars in India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि हर कंपनी अपनी कार को ऐसे प्राइस रेंज में रखना चाहती है तो अधिकाशं लोगों के बजट में हो। बाजार में जब हम पांच किफायती कारों की तलाश करते हैं तो इनमें से तीन Tata Motors […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 28, 2023 11:13
Share :
affordable electric cars in India, Tiago EV,Tata Tigor EV,Nexon EV Prime,Mahindra XUV400,MG ZS EV
Mahindra XUV400

Affordable electric cars in India: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। यही वजह है कि हर कंपनी अपनी कार को ऐसे प्राइस रेंज में रखना चाहती है तो अधिकाशं लोगों के बजट में हो। बाजार में जब हम पांच किफायती कारों की तलाश करते हैं तो इनमें से तीन Tata Motors की हैं। आइए आपको बतातें हैं इन सस्ती इलेक्ट्रिक कारों की कीमत, फीचर्स और हर छोटी-बड़ी जानकारी जो आपके काम की है।

Tiago EV- कीमत 9 लाख से भी कम

Tata Motors ने सितंबर 2022 में भारत में अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV लॉन्च की थी। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की कीमत मात्र 8.69 लाख रुपये से शुरूआत होती है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 11.99 लाख रुपये तक है। दोनों कीमत एक्स-शोरूम की हैं। के बीच है। जानकारी के मुताबिक Tiago EV के चार वेरिएंट मार्केट में उपलब्ध है। इनमें XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX शामिल हैं।

और पढ़िए –Tvs और Bajaj की इन बाइकों में सीधी टक्कर, युवा हो रहे कंफ्यूज कौन सी लें

Tiago EV

दो बैटरी ऑप्शन में मिली है Tata Tigor EV

Tata Tigor EV दमदार इंजन व दो बैटरी पैक ऑप्शन में मिली है। कार में 19.2kWh और 24kWh बैटरी पैक दिया जा रहा है जो एक बार फुल चार्ज होने में क्रमश: 250 KM और 315 KM किमी की ड्राइविंग रेंज देते हैं। कार 74bhp की क्षमता रखती है और 114Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह कार मात्र 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह कार XE, XT, XZ+ और XZ+ Tech LUX वैरिएंट विकल्पों में उपलब्ध है

Tata Tigor EV

Nexon EV Prime- तीन वैरिएंट ऑप्शन में मिल रही यह दमदार SUV

Nexon EV Prime बाजार में 14.49 लाख रुपये से 20.04 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV कार के तीन वैरिएंट XM, XZ+ और XZ+ LUX मार्केट में उपलब्ध है। Nexon EV Prime 30.2kWh लिथियम आयन पॉलीमर बैटरी पैक के साथ दी जाती है जो बेहद पावरफुल है। कार 127bhp की क्षमता रखती है और 245Nm का टार्क पैदा करती है। इसमें Nexon EV Max मॉडल में 40.5kWh, लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जो 141bhp और 250Nm का टार्क पैदा करता है।

Nexon EV Prime

 

Mahindra XUV400-कम समय में ही डिमांड में यह कार

हाल ही में लॉन्च हुई Mahindra XUV400 इस सूची में चौथी सबसे किफायती मॉडल है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। Mahindra XUV400 में इलेक्ट्रिक मोटर को Li-ion सेल्स के साथ 39.4kW बैटरी पैक द्वारा दिया जा रहा है। जो केवल 8.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़कर हवा से बातें करती है। यह कार XUV400 EC और EL जैसे दो वैरिएंट विकल्पों में उपलब्ध है।

और पढ़िए –Citroen eC3 Launch: महज 6 सेकंड में हवा से बातें करेगी यह कार, सिंगल चार्ज में देगी 320 KM की रेंज, जानें कीमत

MG ZS EV

 

MG ZS EV- बड़ा बैटरी पैक जो जेनरेट करता है अधिक पावर

MG ZS EV इस सूची में सबसे लास्ट कार है। इस कार की कीमत कीमत 22.98 लाख रुपये से 26.99 लाख रुपये के बीच है। MG की इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्साइट और एक्सक्लूसिव दो वेरिएंट विकल्पों में उपलब्ध है। वाहन दो बैटरी पैक विकल्पों 44.5kWh और 50.3kWh में आती है। कंपनी का दावा है कि 44.5kWh वेरिएंट में three-phase permanent magnet synchronous motor है। जो 3,500rpm पर 141bhp और 353Nm का टार्क देती है। वहीं, 50.3kWh बैटरी पैक 174bhp और 280Nm का टार्क उत्पन्न करता है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Feb 27, 2023 09:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें