TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Ola S1 Air e-scooter: लड़कियों का दिल जीतने आ गया यह स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 165 km, 11 कलर भी मिलेंगे

Ola S1 Air e-scooter: भारतीय बाजार में Ola S1 Air e-scooter गुरुवार को लॉन्च हो गया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब इसे तीन नए वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के […]

Ola S1 Air e-scooter
Ola S1 Air e-scooter: भारतीय बाजार में Ola S1 Air e-scooter गुरुवार को लॉन्च हो गया। दरअसल, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज के वेरिएंट लाइनअप में बदलाव किया है। अब इसे तीन नए वैरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है। यह तीन बैटरी पैक 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh के साथ मिलेगा। और पढ़िए –1 अप्रैल से नहीं बिकेंगी यह 6 कारें, लिस्ट में होंडा, हुंडई और स्कोडा शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट [caption id="attachment_150550" align="alignnone" ] Ola S1 Air e-scooter photo[/caption]  

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा

4 kWh में यह सिंगल चार्ज में अधिकतम 165 किलोमीटर की रेंज देगा। वहीं, 2kWh बैटरी पैक का स्कूटर सिंगल चार्ज में 91 km की रेंज देता है। लंबे समय से स्कूटी राइडर ओला इलेक्ट्रिक EV का इंतजार कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक S1 Air शुरूआती कीमत 84,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। [caption id="attachment_150554" align="alignnone" ] Ola S1 Air e-scooter file photo[/caption]

और पढ़िए –Hyundai दे रही हैं अपनी कारों पर जबरदस्त छूट, 28 फरवरी से पहले खरीदें और ऑफर का लाभ उठाएं

यह 11 कलर मिलेंगे 

खास बात यह है कि यह 11 कलर ऑप्शन गेरुआ, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, लिक्विड सिल्वर और नियो मिंट में लोगों को मिलेगा। 9 फरवरी से इन EV स्कूटर की बुकिंग शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि अगले महीने से इनकी डिलीवरी शुरू की जाएगी। और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.