---विज्ञापन---

ऑटो

सिंगल चार्ज पर 501Km रेंज, आज से Ola Roadster X की डिलीवरी होगी शूरू

ओला इलेक्ट्रिक अपनी Roadster X बाइक की डिलीवरी, 23 मई से शुरू करेगी। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपए रखी गई है। सेफ्टी के लिए इस बाइक में कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है..

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 23, 2025 13:03
Ola Roadster Electric bike, Hero HF Deluxe, TVS Sport, Ola Roadster price, Ola Roadster features, Ola Roadster mileage
Ola Roadster X

ओला इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक  Roadster X की डिलीवरी आज से यानी 23 मई से शुरू करेगी। कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी शेयर की है। इस ई-बाइक की डिलीवरी चरणबद्ध तरीके से शुरू करने की उम्मीद जताई जा रही है। सबसे बाइक की डिलीवरी बेंगलुरू शहर से शुरू हो सकती है। कंपनी ने X सीरीज में 2 मॉडल Roadster X और Roadster X Plus लॉन्च किए हैं। ये बाइक्स सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर की रेंज देगी। रोडस्टर X को 3 बैटरी पैक और रोडस्टर X प्लस को 2 बैटरी पैक में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपए रखी गई  है।

फीचर और रेंज

---विज्ञापन---

Ola की ये बाइक स्पोर्टी डिजाइन में है। इसमें सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें चेन ड्राइव के साथ ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर दी गई है। बाइक के दोनों  सस्पेंशन  दमदार बताये जा रहे हैं जो खराब रास्तों पर आरामदायक राइड ऑफर करते हैं।

बैटरी पैक और रेंज

---विज्ञापन---

Ola Roadster X में 2.5kWh से लेकर 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है। इस बाइक की रेंज  117km से लेकर 200km तक जाती है। बाइक की टॉप स्पीड 105kmph से लेकर 105kmph तक जाती है। वहीं Ola Roadster X+ में 4.5kWh से लेकर 4.5kWh तक का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। इस वेरिएंट की रेंज 252km से लेकर 501km (IDC) तक जाती है। वहीं बाइक की टॉप स्पीड 125kmph है। Ola Roadster X+ भारत की पहली ऐसी बाइक है जिसकी रेंज इतनी ज्यादा है।

Ola इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कई बार खराबी देखने को मिली है, ऐसे में कंपनी की इलेक्ट्रिक बाइक्स का हाल रहने वाला है? ये देखने वाली बात होगी। इसलिए थोड़ा सा करें इंतजार क्योंकि जल्द ही तस्वीर साफ़ होगी।

यह भी पढ़ें: 24 वेरिएंट में आई नई Kia Carens Clavis की कीमत 11.50 लाख से शुरू, डिजाइन ने किया निराश

First published on: May 23, 2025 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें