---विज्ञापन---

इस SUV पर मिल रहा 82000 रुपये का डिस्काउंट, 19 kmpl की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये कार सीट बेल्ट रिमाइंडर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार के इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन और टॉप मॉडल पर अलॉय व्हील मिलते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 6, 2024 17:34
Share :
Nissan Magnite
Nissan Magnite

Nissan Magnite discount details in hindi: जापान की कार निर्माता कंपनी Nissan अपनी हाई क्लास एसयूवी कार Magnite पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। ये पांच सीटर कार है, जिसमें टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो एसी और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इस कार का बेस मॉडल 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी अपनी इस कार पर 82000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

कार में 150 kmph की टॉप स्पीड

Nissan Magnite में 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार कार हाई स्पीड के लिए सड़क पर मैक्सिमम 72 PS की पावर और 96nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये दमदार कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। इस बिग साइज कार में 205 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिससे कच्चे रास्तों पर इसे चलाने में परेशानी नहीं होती है। बता दें ग्राउंड क्लीयरेंस कार के प्लेटफॉर्म और जमीन के बीच की दूरी को कहते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neon कलर में लश्कारे मार रही ये नई Car, जानें कीमत और लॉन्च डेट

Nissan Magnite के शानदार फीचर्स

  • कार में टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे इसे पहाड़ों पर चलने के लिए हाई पावर मिलती है।
  • कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है, ये फैमिली के लिए सेफ कार है।
  • इसमें न्यू जनरेशन के लिए 8 कलर ऑप्शन और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • कार में सात वेरिएंट और 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • ये कार एलईडी हेडलाइट, टेललाइट, रियर सीट पर चाइल्ड एंकेरज दिया गया है।

 

 

ये भी पढ़ें: Mahindra की नई कार, रेसर कार जैसा केबिन और न्यू जनरेशन फीचर्स, जानें कीमत

 

Nissan Magnite 
Car Specifications
Price
Rs. 7.23 Lakh onwards
Mileage
17.4 to 19.7 kmpl
Engine 999 cc
Safety
4 Star (ASEAN NCAP)
Fuel Type Petrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

कार में क्रूज कंट्रोल और कैमरा 

Nissan Magnite का टॉप मॉडल 13.74 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। कार में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट दी गई हैं। ये कार 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे हाई क्लास फीचर के साथ आती है। बता दें क्रूज कंट्रोल में आप लॉन्ग रूट पर कार को एक तय स्पीड में फिक्स करके चला सकते हैं, इसके बाद आपको क्लच दबाने की जरूरत नहीं होती है। इस कार में रिवर्स पार्किंग सेंसर और एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार में स्टॉप और स्टार्ट बटन आता है।

रियर सीट पर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर

Nissan Magnite बाजार में Renault Kiger को टक्कर देती है। Renault की इस कार में 1.2-लीटर का हाई पावर इंजन मिलता है। ये कार ऑटो एसी, रियर सीट पर एसी वेंट और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स के साथ आती है। कार का बेस मॉडल 7.99 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिल रहा है। कार में हाई माइलेज के लिए 98.63 bhp की पावर जनरेट होती है। इस कार में एलईडी हेडलाइट और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है।

 

Renault Kiger 
Car Specifications
Mileage
18.2 to 19.52 kmpl
Engine 999 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Renault Kiger के तगड़े फीचर्स

  • ये कार 180 km/h. की टॉप स्पीड जनरेट करती है।
  • कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग हैं।
  • इसमें अलाॅय व्हील और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
  • ये कार 11 कलर ऑप्शन और अलॉय व्हील के साथ मिलती है।
  • कार में हाई माइलेज के लिए 98.63 bhp जनरेट होती है।
  • कार में 16 इंच के टायर साइज दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: 19 kmpl की माइलेज, 7.27 लाख कीमत, इस SUV में मिलते हैं न्यू जनरेशन फीचर्स

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Aug 06, 2024 05:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें