TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

अब फ्री में होगी कार के AC की सर्विस! इस कंपनी ने शुरू किया सर्विस कैंप, ऐसे उठा सकते हैं फायदा

निसान के ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट से आसानी सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के नेटवर्क के सभी 123 सर्विस वर्कशॉप पर किया जा रहा है, जो निसान के सभी वाहनों को सर्विस प्रदान करते हैं

15 अप्रैल से लेकर 15 जून, 2025 तक देशभर में निसान के सभी अधिकृत सर्विस वर्कशॉप में यह वर्क शॉप शुरू होगी। इस वर्क शॉप में निसान की कारों के AC की मुफ्त सर्विस होगी। इस दौरान ग्राहकों को कई तरह की सर्विस और डिस्काउंट का फायदा भी मिलेगा। निसान के प्रशिक्षित सर्विस प्रोफेशनल्स निसान के जेनुइन स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल करते हुए कैंप का संचालन करेंगे। निसान के ग्राहक निसान वन एप या निसान मोटर इंडिया की वेबसाइट से आसानी सर्विस अपॉइंटमेंट ले सकते हैं। सर्विस कैंप का आयोजन कंपनी के नेटवर्क के सभी 123 सर्विस वर्कशॉप पर किया जा रहा है, जो निसान के सभी वाहनों को सर्विस प्रदान करते हैं। कैंप में कॉम्प्लिमेंटरी टॉप कार वॉश के साथ 12-पॉइंट चेकअप किया जाएगा। ग्राहक लेबर चार्ज पर 10% तक (डीलर पर निर्भर) और वैल्यू एडेड सर्विसेज (वीएएस) पर 15 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी ने निसान के सभी ग्राहकों से एक्सक्लूसिव ऑफर्स का लाभ लेने और वाहन की बेहतर परफॉर्मेंस एवं टिकाऊपन सुनिश्चित करने के लिए इस कैंप में आने की अपील की है। क्यों जरूरी है सर्विस गर्मी के मौसम से सबसे ज्यादा AC का ही इतेमाल होता है। समर सीजन शुरू होने से पहले अगर AC की सर्विस करवा दी जाए तो पूरे सीजन आपकी गाड़ी ब्रेक डाउन का शिकार नहीं होगी। अगर आपके पास भी निसान की गाड़ी है तो आज ही इस सर्विस का मुफ्त में लाभ सकते हैं। Nissan Magnite खरीदने पर इस समय आपको काफी फायदा हो सकता है। इस गाड़ी पर 55000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है इस डिस्काउंट में 10,000 रुपये तक का कार्निवल बेनेफिट्स और एक सोने का सिक्का मिल एकता है। Magnite की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है। यह भी पढ़ें:

एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई TVS Apache RR 310 की भारत में एंट्री, जानें कीमत


Topics:

---विज्ञापन---