---विज्ञापन---

ऑटो

NHAI ने बढ़ाए टोल टैक्स के दाम, जानें कब से लागू होंगे नए रेट

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। 1 अप्रैल से दिल्ली जाना महंगा पड़ेगा। आइये जानते हैं NHAI ने अगले महीने से कितना महंगा होने वाला है टोल...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 29, 2025 11:14

1 अप्रैल से दिल्ली जाना महंगा पड़ेगा, क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया  (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल रेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी किया है। घरौंडा (करनाल) और घग्गर (अम्बाला) टोल पर कार, जीप-वैन से वसूले जाने वाले टैक्स में 10 से 15 रुपए तक का इजाफा कर दिया गया है। वहीं हैवी वाहनों के पास में 750 से 1000 से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। घरौंडा में 1 अप्रैल से 195 सिंगल साइड और डबल के 290 रुपए वसूले जाएंगे। जबकि अभी तक  कार से 185 रुपये सिंगल और अपडाउन के 280 रुपये टोल टैक्स वसूले जाते हैं।

Highways Toll Tax Free

---विज्ञापन---

इसके अलावा बस-ट्रक के लिए  पास में 1 अप्रैल को 21750 रुपए देने होंगे, जबकि अभी तक यह टोल टैक्स पास के रूप में 21000 रुपये लगता रहा रहा है। लीन और 20 किमी दायरे में आने वाले इलाकों के लोगों के पास में 5 से 10 रुपये का इजाफा हुआ है। घग्गर टोल पर कार, जीव-वैन के रेटों में ‌5, मासिक पास में 145 रुपये और बस-ट्रक के पास में 475 रुपए बढ़े हैं।

यह भी पढ़ें:  34km का माइलेज, 5 स्टार सेफ्टी, ये हैं सबसे सस्ती सेडान कारें, कीमत 6.54 लाख से शुरू

---विज्ञापन---

वाराणसी-गोरखपुर NH-29 पर सफर करना होगा महंगा

इतना ही नहीं वाराणसी-गोरखपुर NH-29 एक्सप्रेस वे पर भी सफर महंगा होने जा रहा है। टोल में बढ़ोतरी 31 मार्च रात 12 बजे से लागू होगी। इस एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरें वर्तमान दर से 5 फीसदी और बढ़ जाएंगी। अब यात्रा करने वालों की जेब ढीली होगी।

 रोहतक से मकड़ौली और मदीना जाना होगा महंगा

रोहतक शहर से होकर निकलने वाले अलग-अलग हाईवे पर मकड़ौली और मदीना टोल बूथ पड़ते हैं। एक अप्रैल से इन टोल बूथों पर नया शुल्क लागू होने जा रहा है। NHAI की तरफ से 1अप्रैल से नई टोल दरें लागू होने जा रही हैं। नई दरों के तहत कार चालकों को 5 रुपये और बस व ट्रक चालकों को 10 रुपये अधिक शुल्क देना होगा। जानकारों की मानें तो NHAI पूरे देश में टोल टैक्स में इजाफा करने जा रही है।

यह भी पढ़ें: 8 से 9 लाख में आने वाली टॉप कॉम्पैक्ट SUV, सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग, स्पेस की नहीं कोई कमी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 29, 2025 11:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें