---विज्ञापन---

ऑटो

सिंगल चार्ज में 650km, इस महीने MG और Kia की दो हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च

Upcoming EVs in March: इस महीने भारत में कई कारें लॉन्च होने जा रही हैं लेकिन दो कारें सबसे खास हैं... MG Cyberster और Kia EV6 इस महीने कार बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाया गया था।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 11, 2025 09:55

Upcoming EVs in March: अगर आप इस महीने एक नई और प्रीमियम लग्जरी इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास होने जा रहा है। इस महीने भारत में कई कारें लॉन्च होने जा रही हैं लेकिन दो कारें सबसे खास हैं… MG Cyberster और Kia EV6 इस महीने कार बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में इन दोनों कारों से पर्दा उठाया गया था।  आइये जानते हैं इन दोनों कारों की डिटेल और संभावित कीमत के बारे में…

---विज्ञापन---

MG Cyberster

  • लॉन्च: मार्च 2025

इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में MG Cyberster को दिखाया गया था। इस गाड़ी ने अपने डिजाइन और फीचर्स के दम पर लोगों को खूब लुभाया। MG की यह पहली इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल कार होगी। Cyberster में 77 kWh बैटरी पैक मिलेगा। इस कार ने सांभर साल्ट लेक पर 0-100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 3.2 सेकंड में हासिल कर रिकॉर्ड बनाया है। यह EV 510 PS पावर और 725 Nm टॉर्क ऑफर करेगी इस महीने इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। MG Cyberster की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है। इस कार की बिक्री MG के चुनिंदाआउटलेट पर होगी।

---विज्ञापन---

2025 Kia EV6

  • लॉन्च: मार्च 2025

Kia India इस महीने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक कार EV6 का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल में कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कार में नई LED हेडलाइट्स और अलॉय व्हील्स शामिल होंगे। इसके इंटीरियर में दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और अपडेटेड सेंटर कंसोल दिया गया है। 2025 EV6 में 84 kWh बैटरी पैक दिया गया है, जो 650 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है। इस कार की अनुमानित कीमत 63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।  यह एक बेहद प्रीमियम कार के रूप में आएगी लेकिन जिस कीमत में यह आ रही है उस कीमत में BYD, BMW और Volvo के पास बेहतर ऑप्शन मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें: Kia Syros का नहीं चला जादू, Mahindra XUV 3XO ने बिक्री में छोड़ा पीछे

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 11, 2025 09:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें