वैगन आर की पिछले महीने 17,175 यूनिट्स की बिक्री हुई, और यह कार मारुति की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी, जबकि Ertiga की पिछले महीने 16,804 यूनिट्स की बिक्री और यह मारुति की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। इतना ही नहीं 16,546 यूनिट्स की बिक्री करके ब्रेजा चौथे नंबर पर और 15,460 यूनिट्स की बिक्री करके डिजायर पांचवे नंबर पर जगह बनाने में सफल रही तो वहीं 17,746 यूनिट्स की बिक्री करके स्विफ्ट ने एक बार फिर पहले नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
स्विफ्ट बनी मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार
मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार का डिजाइन ठीक है लेकिन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाता। इस कार में फीचर्स काफी बढ़िया मिल जाते हैं जबकि स्पेस की इस कार में कोई कमी नहीं है।
परफॉरमेंस के लिए स्विफ्ट में नया Z सीरिज का पेट्रोल इंजन लगा है जो 82hp की पावर और 112 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन हर तरह की ड्राइविंग कंडीशन में बेहतर प्रदर्शन करने की क्षमता रखता है। इतना ही नहीं अब इस इंजन से 14% ज्यादा माइलेज भी मिलेगी। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल और 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है।
माइलेज की बात करें तो यह मैन्युअल गियरबॉक्स पर 24.8kmpl की माइलेज और AMT पर 25.75 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए स्विफ्ट 6 एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स लगे हैं। स्विफ्ट CNG में भी उपलब्ध है जो 33km का माइलेज देती है।
माना जा रहा है कि कंपनी स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल लेकर आ रही है। नए मॉडल शानदार माइलेज ऑफर करेगा। डेली यूज़ के लिए कार काफी बेहतर साबित हो सकती है। लेकिन हाइब्रिड स्विफ्ट की कीमत मौजूदा मॉडल से काफी ज्यादा रह सकती है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने किया स्टॉक क्लियर, 4 लाख का दिया बंपर डिस्काउंट, जानिए किस मॉडल पर होगी कितनी बचत