---विज्ञापन---

Maruti Suzuki की नई 7 सीटर कार लॉन्च होने को तैयार, शानदार हैं फीचर्स, 4 दिन बाद शुरू हो जाएगी बुकिंग

Maruti Suzuki: Maruti Suzuki India वर्तमान में दो मल्टीपरपज वाहन (MPVs) बेचती है। इनमें Ertiga और XL6 शामिल है। एर्टिगा लंबे समय से 7 सीटर कारों के सेगमेंट में टॉप रही है और वहीं, XL6 ने प्रीमियम विकल्प के रूप में सफलतापूर्वक खुद के लिए एक जगह बनाई है। हालांकि, कंपनी अब एक नई कार […]

Edited By : Nitin Arora | Updated: Jun 15, 2023 19:30
Share :

Maruti Suzuki: Maruti Suzuki India वर्तमान में दो मल्टीपरपज वाहन (MPVs) बेचती है। इनमें Ertiga और XL6 शामिल है। एर्टिगा लंबे समय से 7 सीटर कारों के सेगमेंट में टॉप रही है और वहीं, XL6 ने प्रीमियम विकल्प के रूप में सफलतापूर्वक खुद के लिए एक जगह बनाई है। हालांकि, कंपनी अब एक नई कार Invicto पेश करने की तैयारी कर रही है। जो कि कंपनी का प्रमुख मॉडल होगा।

मारुति सुजुकी Invicto टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस पर आधारित है। यह Maruti Suzuki Baleno-Toyota Glanza, Maruti Suzuki Vitara Brezza-Toyota Urban Cruiser और Maruti Suzuki Grand Vitara-Toyota Urban Cruiser Hyryder के बाद भारत में दोनों कंपनियों द्वारा साझा किया जाने वाला चौथा मॉडल है।

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी इनविक्टो की बुकिंग

इनविक्टो की बुकिंग 19 जून से शुरू होगी।

मारुति सुजुकी इनविक्टो कब होगी लॉन्च

इस Invicto को भारत में 5 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा।

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी इनविक्टो की कीमत

उम्मीद है कि इनविक्टो की कीमत 18 लाख रुपये से 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होगी।

मारुति सुजुकी इनविक्टो का इंजन और ट्रांसमिशन

Invicto में शायद वही इंजन ऑप्शन मिलेंगे जो Innova Hycross में मिलते हैं। लैटर में 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल इंजन है, जो 174PS की अधिकतम शक्ति और 205Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है और इसे CVT ऑटोमैटिक के साथ पेश किया जाएगा।

वहीं, सेल्फ-चार्जिंग मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ एक 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल इंजन भी है, जो 186PS की संयुक्त अधिकतम शक्ति को 188Nm पर इंजन टॉर्क और 206Nm पर मोटर टॉर्क के साथ जुड़ता है और इसे ई-ड्राइव सेकेंटिअल शिफ्ट के साथ पेश किया जाएगा।

HISTORY

Written By

Nitin Arora

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 15, 2023 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें