---विज्ञापन---

2.30 लाख के डिस्काउंट पर मिल रही है Maruti की ये कार, ऑफर खत्म होने से पहले करें बुक

Maruti Jimny discounts: एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय SUV ‘Jimny’ पर काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। यानी Jimny लवर्स के लिए अक्टूबर का महीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 7, 2024 11:16
Share :

Maruti Suzuki Jimny discounts: देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है। कार बाजार में रौनक शुरू है। ऐसे में अगर आप इस महीने एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो इस समय डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ आप नई गाड़ी खरीद सकते हैं। एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय SUV ‘Jimny’ पर काफी अच्छा डिस्काउंट पेश किया है। यानी Jimny लवर्स के लिए अक्टूबर का महीना फायदेमंद साबित हो सकता है।

Maruti Jimny पर 2.30 लाख का डिस्काउंट

Jimny एक लाइफ स्टाइल SUV है। लेकिन अपनी ज्यादा कीमत और औसत डिजाइन के चलते यह भारत में फ्लॉप कारों की गिनती में आ चुकी है। अब कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए डिस्काउंट का सहारा के रही रही है। मारुति सुजुकी ने Jimny पर इस महीने आपको पूरे 2.30 लाख रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Jimny का सीधा मुकाबला Mahindra Thar और नई Force Gurkha से माना जा रहा है। इससे पहले भी मारुति सुजुकी ने इस SUV पर कई बार डिस्काउंट ऑफर किया था लेकिन फिर भी कंपनी इसकी सेल को बूस्ट करने में सफल नहीं हो सकी। Jimny पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिए Nexa डीलरशिप से संपर्क करें। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में…

---विज्ञापन---

इंजन और पावर

Maruti Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है। जो पावर और परफॉरमेंस के मामले में काफी अच्छा है। यह 4 व्हील ड्राइव के साथ आती है। एक लीटर में यह यह गाड़ी 16.94 km तक की माइलेज ऑफर करती है। ऑन रोड पर भी गाड़ी बेहतर परफॉर्म करने का वादा करती है।यह साइज़ में कॉम्पैक्ट है लेकीन बॉडी सॉलिड है। इसमें  स्पेस भी अच्छा मिल जाता है।

Jimny की सेल बढ़ाने के लिए क्या मारुति सुजुकी करे ये काम !

Jimny एक अच्छा प्रोडक्ट है, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत इसका सबसे कमजोर पहलू है। अगर कंपनी इसे 4X2 व्हील ड्राइव और 10 लाख से कम कीमत में लेकर आये तो उम्मीद है इसकी बिक्री बेहतर हो। वरना मौजूदा कीमत में Jimny का हिट होना भारत में फिलहाल काफी मुश्किल है।

यह भी करें: 34kmpl की माइलेज, 6.66 लाख कीमत, Maruti की इस कार के हर दिन बिक रहे 500 यूनिट्स

 

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Oct 06, 2024 05:55 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें