---विज्ञापन---

Maruti के ग्राहकों की हुई मौज! भारत में कहीं पर भी सर्विस करवाने में नहीं होगी परेशानी

भारत में अब मारुति सुजुकी के अब 5000 सर्विस टचपाइंट हो गये हैं। यानी अब ग्राहकों को अपनी कार की सर्विस करवाने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। फिलहाल भारत में किसी और कार कंपनी के पास इतने सर्विस सेंटर नहीं है ।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 28, 2024 20:19
Share :

Maruti Suzuki: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है। कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस देने के लिए नए सर्विस टचपाइंट का उद्घाटन किया गया है। भारत में मारुति के अब 5000 सर्विस टचपॉइंट हो गये हैं। यानी अब ग्राहकों को अपनी कार की सर्विस करवाने  में कोई दिक्कत नहीं आएगी। मारुति सुज़ुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने हरियाणा के गुरुग्राम में इस टचपॉइंट का उद्घाटन किया है। मारुति सुज़ुकी का सर्विस नेटवर्क देश के 2,500 शहरों में स्थित है। यानी अगर आपके पास भी मारुति की कोई भी कार है तो उसकी सर्विस के लिए अब आपको भटकना नहीं पड़ेगा।

इस मौके पर मारुति सुज़ुकी के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ हिसाशी ताकेउचि ने बताया कि “मारुति सुज़ुकी के लिए ग्राहक ही सबसे ऊपर हैं। हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस ऑफर करें और उन्हें किसी भी तरह की कोई असुविधा न हो। हिसाशी ताकेउचि ने यह भी कहा कि वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान, कंपनी ने 400 सर्विस टचपॉइंट की स्थापना की थी। इनमें से कई नए सर्विस सेंटर नॉन- अर्बन मार्केट में स्थित हैं। अपने विस्तृत सर्विस नेटवर्क के जरिये से, हम पिछले वित्तीय वर्ष में 25 मिलियन वाहनों की सर्विस करने में सफल रहे हैं जो कि एक रिकॉर्ड है।”

---विज्ञापन---

मारुति सुजुकी का पोर्टफोलियो

---विज्ञापन---

भारत में मारुति सुजुकी की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं। इस समय कंपनी के पास Alto K10 से लेकर ग्रैंड वितारा जैसी कारें हैं और इनकी बिक्री भी खूब होती है। हर महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट मारुति की ही कारें सबसे ज्यादा होती हैं।

नई स्विफ्ट हुई लॉन्च

अभी हाल ही में मारुति सुजुकी ने नई स्विफ्ट को बाजार के लॉन्च किया है।  नई स्विफ्ट में नया Z सीरिज का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 14% ज्यादा माइलेज ऑफर करता है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने फर्स्ट जनरेशन स्विफ्ट को पहली बार भारत में साल 2005 में लांच किया था और अब तक भारत में इसके 3 मिलियन ग्राहक हैं।मारुति सुजुकी की नई स्विफ्ट की एक्स शो रूम कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.64 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: बंद होगी 27km की माइलेज वाली ये सस्ती 7 सीटर कार? कीमत 5.33 लाख से होती है शुरू

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: May 28, 2024 07:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें