Maruti Jimny: इंडियन कार मार्केट में इस समय अगर मारुति की कोई मोस्ट अवेटेड कार है तो उसका नाम है Maruti Jimny. इस कार की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर इस कदर बोल रही है कि कार की लंबी वेटिंग लिस्ट होने के बावजूद कार की बुकिंग के लिए डीलरशिप पर लंबी कतारें लगी हैं।
Maruti Jimny की मई के दूसरे हफ्ते में डिलीवरी शुरू हो जाएगी
हाल ही में कार को लेकर नई जानकारी लीक हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Jimny की मई के दूसरे हफ्ते में डिलीवरी शुरू हो जाएगी। जिससे इसकी कीमत भी सार्वजनिक होगी। अनुमान है कि यह शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध होगी।
9 शहरों में प्रदर्शित किया जा रहा है
फिलहाल 9 शहरों दिल्ली-एनसीआर, मोहाली, लुधियाना, रायपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, अहमदाबाद, चंडीगढ़, और बेंगलुरु में इसे डीलरशिप पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इसकी 22 हजार से अधिक यूनिट्स बुकिंग हो चुकी हैं। कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, LED प्रोजेक्टेर हेडलैंप, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले रिवर्स कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल और लैदर से रैप्ड स्टीयरिंग व्हील आदि आधुनिक फीचर्स हैं। इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 105hp की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।