TrendingBhai Dooj 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

Maruti की इस हाइब्रिड कार पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 27 की माइलेज और हाई क्लास इंटीरियर

मारुति की इस कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, जिससे यह खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट करती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जा रहे हैं, ये कार सीएनजी इंजन में भी अवेलेबल है।

Maruti Grand Vitara
Maruti Grand Vitara Discounts details in hindi: मारुति सुजुकी अलग-अलग प्राइस कैप और सेगमेंट में गाड़ियां ऑफर करता है। कंपनी की पेट्रोल, हाइब्रिड और सीएनजी इंजन में कार अवेलेबल हैं। इन दिनों कंपनी की हाइब्रिड Grand Vitara की हाई डिमांड है, यह कार सीएनजी में भी अवेलेबल है। कार में छह वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, कंपनी इसके टॉप वेरिएंट्स Delta, Zeta और Alpha पर कुल 64000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इसके अलावा कंपनी के एंट्री लेवल वेरिएंट Sigma पर 34000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, इसमें सीएनजी इंजन ऑप्शन अवेलेबल है। यह कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार में 16-इंच के टायर साइज और हेड अप डिस्प्ले दिया गया है। जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देते हैं। कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।  
Maruti Grand Vitara Car 
Specifications
Price
Rs. 13.62 Lakh onwards
Mileage
20.58 to 27.97 kmpl
Engine
1462 cc & 1490 cc
Fuel Type Hybrid & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

Grand Vitara में आते हैं ये फीचर्स

  • वायरलेस फोन चार्जर और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलता है।
  • कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। ऑटो में लॉन्ग ट्रिप पर थकान कम होती है।
  • 6-स्पीड गियरबॉक्स और 6 वेरिएंट अवेलेबल हैं।
  • 9 कलर ऑप्शन और हिल होल्ड असिस्ट, हिल होल्ड से ढलान पर कार कंट्रोल करना आसान है।
  • 9 का इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम।
  • कार की टॉप स्पीड 135 kmph है और इसके टॉप वेरिएंट में अलॉय व्हील मिलते हैं।
  [caption id="attachment_724633" align="alignnone" ] grand vitara[/caption]  

हाई माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Maruti Grand Vitara अलग-अलग वेरिएंट में 20.58 से 27.97 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिलता है, जिससे यह खराब रास्तों पर हाई पावर जनरेट होती है। इसमें एम्बिएंट लाइटिंग मिलती है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास लुक देती है। कार में पैनोरमिक सनरूफ दी गई है, ये रूफ आगे ड्राइवर केबिन से रियर सीट तक जाती है और इसमें बाहर का बेहतरीन व्यू मिलता है। कार में वेंटिलेटिड फ्रंट सीट्स आती हैं, जिससे लॉन्ग रूट पर कम्फर्टेबल राइड मिलता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड और रिमोट फंक्शन सहित कनेक्टेड कार फीचर मिलता है। बाजार में यह Hyundai Creta, Honda Elevate, Kia Seltos, MG Astor, Skoda Kushaq, Tata Harrier  और Volkswagen Taigun से मुकाबला करती है।    

Vitara में आते हैं ये हाई क्लास फीचर्स

  • रियर सीट पर A और C-टाइप फ़ास्ट चार्जिंग पोर्ट
  • 6 एयरबैग और ऑटो-डिमिंग IRVM
  • 0.76kWh बैटरी और मोटर दी गई है
  • कार में 45 लीटर का फ्यूल टैंक है
  • कार में हाई पावर देने वाले1462 cc & 1490 cc दो इंजन ऑप्शन
  • मैनुअल और ऑटोमैटिक दो इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं
  • कार में एलईडी लाइट और 16 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं
   

Hyundai की इस कार से करती है कम्पीट

इसे टक्कर देने वाली Hyundai Creta की बात करें तो यह शुरुआती कीमत 13.79 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलती है। इसका ऑप मॉडल 25.32 लाख रुपये ऑन रोड पर आ रहा है। कार में तीन इंजन ऑप्शन 1482 cc, 1493 cc & 1497 cc अवेलेबल हैं और यह दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक में आती है।  
Hyundai Creta Car 
Specifications
Price
Rs. 13.79 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel Type Petrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater
  ये भी पढ़ें:  24 जुलाई को BMW का नया EV Scooter CE 04 होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम ये भी पढ़ें: Petrol Vs Cng Vs Ev: किस कार को लेने से बचेंगे आपके पैसे? किसकी रनिंग कॉस्ट पड़ेगी कम, जानें डिटेल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.