Maruti eVX: बाजार में ईवी गाड़ियों का क्रेज है। लोगों को कम कीमत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार चाहिए। मारुति सुजुकी ने किफायती कीमत पर लग्जरी ईवी कार तैयार की है। इस कार में सिंगल चार्ज पर 550 Km की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। इतनी रेंज बाजार में Mercedes-Benz EQE electric SUV में मिलती है। EQE 1.39 करोड़ एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। जबकि अनुमान है कि Maruti eVX को कंपनी शुरुआती कीमत 25 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर करेगी।
कार में बड़े टायर साइज के साथ अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा
इस कार की लंबाई 4300 mm की है। यह एसयूवी सेगमेंट की कार है, जिसे हाई एंड बनाया गया है। यह खराब रास्तों पर स्मूथ राइड देगी। मारुति सुजुकी की इस कार में 60 kWh का बैटरी पैक मिलने का अनुमान है। कार को बड़े टायर साइज के साथ अलॉय व्हील का ऑप्शन मिलेगा। फिलहाल कंपनी इसके डिलीवरी के बारे में कोई खुलासा नहीं कर रही है। बीते दिनों इसे गुरुग्राम में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। इससे पहले इसे पोलैंड में देखा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार साल 2025 में इंडिया में पेश की जा सकती है।
सभी एडवांस फीचर्स
यह लग्जरी कार होगी, जिसमें डिजिटल डिस्पले, स्पीडोमीटर, टचस्क्रीन सिस्टम और फ्रंट केबीन में एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे। कार में बड़ा बूट स्पेस मिलेगा। फिलहाल कंपनी ने इस कार के पावरट्रेन का खुलासा नहीं किया है। बताया जा रहा है कि यह कार बाजार में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को टक्कर देगी। कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो और ऑटो एसी का ऑप्शन मिल सकता है। इस कार की उंचाई 1600 mm की होगी, जो इसे अट्रैक्टिव लुक्स देती है।
रिवर्स पार्किंग सेंसर
कार के इंटीरियर को फ्यूचरिस्टिक लुक दिया गया है। इसमें चार्जिंग सॉकेट आगे दिया गया है। कार में हैवी सस्पेंशन, बड़े टायर साइज और बड़ी हेडलाइट दी गई हैं। कार में स्लीक स्टीयरिग दिया है, जैसे किसी स्पोर्ट्स कार में होता है। कार के फ्रंट में ब्लैक ग्रिल दी गई है। यह कार कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, यूएसबी चार्जर, 4 व्हील ड्राइव, हिल होल्ड असिस्ट, LED डीआरएल, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे।