TrendingParis OlympicsBigg Boss OTT 3Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

5.36 लाख कीमत, 33 kmpl की माइलेज, Maruti की इस कार में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

Maruti की इस कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंटीरियर में डुअल कलर ऑप्शन दिया गया है। ये कार सीएनजी इंजन ऑप्शन में भी अवेलेबल है। कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और अलॅाय व्हील आते हैं।

Edited By : Amit Kasana | Jul 28, 2024 10:00
Share :
Maruti Celerio

Maruti Celerio comparision Tata Tiago: इंडियन कार मार्केट में स्मॉल साइज सीएनजी गाड़ियों की हाई डिमांड रहती है। ये गाड़ियां कम रनिंग कॉस्ट पर पड़ती हैं और किफायती कीमत पर अवेलेबल हैं। इसी सेगमेंट की एक धाकड़ कार है Maruti Celerio. ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में आती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सीएनजी पर 35.6 km/kg की हाई माइलेज आसानी से निकल लेती है। Celerio बाजार में Tata Tiago से कम्पीट करती है। आइए आपको दोनों गाड़ियों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

 

Maruti Celerio 
Car Specifications
Mileage
25.17 to 34.43 kmpl
Engine 998 cc
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity
5 Seater

 

Maruti Celerio में 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस

Maruti Celerio में 242 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिलता है, ये मल्टी पर्पज फैमिली कार है। ये 5 सीटर कार है, जिसमें हाई पावर के लिए 998 cc इंजन पावर दिया गया है। ये कार हाई स्पीड के लिए 65.71 Bhp तक की पावर देती है। ये स्मार्ट कार सड़क पर 150 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें ऑटो एसी और बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

Maruti Celerio में आते हैं ये धाकड़ फीचर्स

  • सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
  • इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स आता है।
  • ये कार पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप बटन और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के साथ आती है।
  • इसमें सात कलर ऑप्शन और अलॉय व्हील ऑफर किए गए हैं।
  • कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और हाई स्पीड अलर्ट का ऑप्शन मिलता है।

 

Tata Tiago  Car Specifications
Price
Rs. 6.97 Lakh onwards
Mileage
19 to 28.06 kmpl
Engine 1199 cc
Safety
4 Star (Global NCAP)
Fuel Type Petrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity 5 Seater

 

Tata Tiago में सीएनजी, पेट्रोल और इलेक्ट्रिक तीन इंजन ऑप्शन

ईवी में ये कार 19.2 kWh और 24 kWh दो बैट्री पैक में आती है। कार में अलग-अलग बैटरी पैक पर 250 से लेकर 315 km तक की ड्राइविंग रेंज आसानी से निकल जाती है। कार का इलेक्ट्रिक वर्जन शुरुआती कीमत 8.43 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रहा है। कार के पेट्रोल वर्जन में 1.2-लीटर का दमदार इंजन दिया गया है। पेट्रोल इंजन पर ये कार शुरुआती कीमत 6.97 लाख रुपये ऑन रोड पर मिल रही है। कार में 15 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं।

Tata Tiago के सीएनजी इंजन पर 26.49 km/kg की माइलेज

Tata Tiago XE CNG इंजन 8.10 लाख रुपये ऑन रोड पर अवेलेबल है। इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और USB टाइप-सी पोर्ट चार्जर आता है। कंपनी का दावा है कि यह कार 26.49 km/kg की हाई माइलेज देती है। इसमें ऑटो डिमिंग IRVM और चार अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। ये पांच सीटर कार है, जिसमें ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है। कार में Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

Tata Tiago में आते हैं ये फीचर्स भी..

  • कार में 85 bhp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
  • कार में 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
  • कार में बड़ी हेडलाइट और रियर सीट पर कम्फर्टेबल लेग स्पेस आता है।
  • कार में पावर विंडो और स्टाइलिश स्टीयरिंग दिया गया है।

ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: हाई क्लास Crossover होगी MG की ये नई कार, दमदार पावर और कीमत बस इतनी सी…

ये भी पढ़ें: Maruti Ignis की कीमत पर मिल रही ये 2 SUV, 19 की माइलेज और तगड़े फीचर्स

ये भी पढ़ें: 22 kmpl की माइलेज, 4.69 लाख कीमत, ये है सबसे सस्ती स्पोर्ट्स लुक कार, जानें शानदार फीचर्स

First published on: Jul 28, 2024 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version