---विज्ञापन---

Best CNG Cars: CNG कार खरीदनें का प्लान है, तो यहां जानें ये 3 बेस्ट ऑप्शन्स, पढ़े फीचर्स और कीमत

Best CNG Cars: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम सातवें आसमान पर है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनियां अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को पेश कर रही है। इन गाड़ियों को प्रयोग करने से एक तो पेट्रोल डीजल की टेंशन तो खत्म है […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 16, 2022 11:59
Share :

Best CNG Cars: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बाद भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम सातवें आसमान पर है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनियां अब इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहनों को पेश कर रही है। इन गाड़ियों को प्रयोग करने से एक तो पेट्रोल डीजल की टेंशन तो खत्म है ही, साथ में CNG व्हीकल्स में रेंज भी दमदार मिलती है। भारतीय बाजार में वैगनआर सीएनजी, ऑल्टो 800 सीएनजी, अर्टिगा सीएनजी, सिलेरियो सीएनजी समेत कई लोकप्रिय कारें है, तो चलिए आज की खबर में हम बेस्ट CNG कारों के बारे में बताते है।

और पढ़िएKia Seltos: किआ सेल्टॉस का तहलका जारी, सेल का बनाया नया रिकॉर्ड, जानें खूबियां

---विज्ञापन---

1. Maruti Swift CNG

देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने कुछ दिन पहले ही स्विफ्ट सीएनजी कार को पेश किया है। आपको बता दें कि यह कार बाजार में दो वेरिएंट में उपलब्ध है। इन कारों में Swift VXI CNG जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये है, जो कि एक्स शोरूम प्राइस है और दूसरा वेरिएंट Swift ZXI CNG है, जिसकी कीमत 8,45,000 के लगभग है, ये भी एक एक्स शोरूम प्राइस है। मारुति की सबसे लोकप्रिय हैचबैक स्विफ्ट का यह CNG मॉडल स्विफ्ट S-CNG के नाम से बाजार में आया है। इस कार की सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो एयरबैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और रियर कैमरा जैसी कई आधुनिक सुविधाएं इसमें है। स्विफ्ट S-CNG की लंबाई की बात करें तो यह 3845mm लंबी 1530mm ऊचीं और 1735mm चौड़ी है।

---विज्ञापन---

2. Maruti Suzuki Alto CNG

मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी वेरिएंट भी ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है और इसकी शुरुआती कीमत 5,02,000 रुपये है , जो कि एक एक्स शोरूम प्राइस है। इस कार की माइलेज की बात करे तो को ARAI द्वारा प्रमाणित तथ्य है कि ये मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी 31.59 किलोमीटर Per kg का माइलेज देने में सक्षम है।

और पढ़िएMaruti Suzuki Swift CNG: लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की Swift का CNG मॉडल, जानें कीमत और माइलेज

3. Maruti WagonR CNG

Maruti WagonR दो वेरिएंट Maruti WagonR Lxi CNG और WagonR Lxi Opt CNG में बाजार में उपलब्ध है। Maruti WagonR Lxi CNG की कीमत 6.42 लाख के आसपास है। मारुति वैगनआर सीएनजी की माइलेज की बात करें तो यह 34.05 km/kg है।

 

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

 

 

 

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 16, 2022 09:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें