---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Cars: Alto K10 या Alto 800 में कौन-सी कार है बेहतर? यहां जानें

Maruti Suzuki Cars: देश की प्रमुख कंपनी कंपनी मारुति ने दो दिन पहले ही Maruti Suzuki के Alto K10 वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी के इस मॉडल के लॉन्च के बाद भी Alto 800 की भी बिक्री हो रही है। अब हम आपको ये बताएंगे कि इन दोनों Alto 800 और Alto […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 20, 2022 12:29
Share :
Picture credit Google

Maruti Suzuki Cars: देश की प्रमुख कंपनी कंपनी मारुति ने दो दिन पहले ही Maruti Suzuki के Alto K10 वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। कंपनी के इस मॉडल के लॉन्च के बाद भी Alto 800 की भी बिक्री हो रही है। अब हम आपको ये बताएंगे कि इन दोनों Alto 800 और Alto K10 में क्या फर्क है? इनमें चाहे मारुति की कारों की कीमत हो, स्पेसिफिकेशन्स हो या फिर कोई दूसरी फीचर। इनको जानने के बाद आपको अपने आप इन दोनों ऑप्शन्स में से एक को पसंद करना हैं। को चलिए देखते है कौन किससे बेहतर है Alto K10 या Alto 800?

अभी पढ़ेंRoyal Enfield Meteor 650: गर्दा उड़ाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की ये दमदार बाइक, जानें कीमत

---विज्ञापन---

1. वेरिएंट्स

  • Maruti Suzuki Alto K10 को भी चार ट्रिम्स में भारतीय बाजार में उतारा हैं और ये हैं-Std, Lxi, Vxi, Vxi+
  • Alto 800 की बात करें तो इसके चार पेट्रोल मॉडल्स बाजार में उपलब्ध है और ये हैं- STD Opt, LXI Opt, VXI, VXI Plus

2. इंजन

---विज्ञापन---
  • इस हैचबैक कार में 1.0L ड्यूलजेट, डुअल VVT दमदार पेट्रोल इंजन दिया हुआ है, जो कि 67bhp पर 89NM का टॉर्क जनेरेट करने में सक्षम Alto K10 को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया हैं।
  • और Alto 800 के 796cc का इंजन दिया हुआ है, जो 6000 आरपीएम पर 47bhp पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है और Alto 800 का इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है।

3. कीमत

  • अब सबसे पहले Maruti Suzuki के नए Alto K10 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) 3.99 लाख रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 5,83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है।
  • Maruti Suzuki Alto 800 की कीमत की बात करें तो ये 3.39 लाख रुपये की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर उपलब्ध है।

4. डायमेंशन

  • आइए अब हम नई Alto K10 के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3530mm, चौड़ाई 1490mm और ऊंचाई 1520mm है। इसका व्हीलबेस 2380mm है।
  • और Alto 800 की बात करें तो इसकी लंबाई 3445mm, चौड़ाई 1490mm और ऊंचाई 1475mm है और इसके व्हीलबेस 2360mm के हैं।

अभी पढ़ेंMaruti Suzuki Cars: Alto K10 या Alto 800 में कौन-सी कार है बेहतर? यहां जानें

5. माइलेज

  • कंपनी का दावा है कि Maruti Suzuki की नई Alto K10 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
  • वहीं Maruti Suzuki 800 की बात करें तो इसका पेट्रोल मॉडल 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

अभी पढ़ेंऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 20, 2022 09:35 AM
संबंधित खबरें