---विज्ञापन---

104 km की रेंज, फ्यूचरिस्टिक लुक, लॉन्च हुआ नया ईवी स्कूटर Kinetic Green Zulu, जानें कीमत

Kinetic Green Zulu electric scooter details in hindi: इसमें 2.27 kWh की बैटरी लगाई गई है और इस स्कूटर का वजन 93 kg है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 11, 2023 16:45
Share :
Kinetic Green Zulu, ev scooter,
Kinetic Green Zulu

Kinetic Green Zulu electric scooter details in hindi: यंगस्टर्स में ईवी स्कूटर्स का क्रेज है। इसी कड़ी में सोमवार को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Kinetic Green Zulu लॉन्च किया है। यह स्कूटर शुरुआती कीमत 94990 हजार रुपये में मिलेगा। बाजार में इसका मुकाबला Ather 450S और Ola S1 X+ जैसे न्यू जनरेशन स्कूटर से है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर में एक बार फुल चार्ज होने पर 104 km की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। यह बाइक 2.1 kW पावर की BLDC हब मोटर के साथ पेश किया गया। मोटर स्कूटर को एडिशन पावर देगी।

नीचे दिए वीडियो पर क्लिक कर देखें Kinetic Zulu

---विज्ञापन---

1360 mm का व्हीलबेस 

Kinetic Green Zulu के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 1830 mm की है, जिससे कम जगह से इसे मोड़ना आसान है। इसमें 2.27 kWh की बैटरी लगाई गई है और इस स्कूटर का वजन 93 kg है। कम वजन होने के कारण इसे घर में महिलाएं और बुजुर्ग सड़क पर आसानी से संभाल सकेंगे। यहां आपको बता दें कि कंपनी अपने इस शानदार स्कूटर की डिलीवरी साल 2024 के शुरुआती महीनों में करेगी। Kinetic Green Zulu में 1360 एमएम का व्हीलबेस दिया गया है। जबरदस्त व्हीलबेस उबड़ खाबड़ रास्तों पर ड्राइवर को स्मूथ राइड देगा।

---विज्ञापन---

Kinetic Green Zulu की चौड़ाई 715 mm

15 amp सॉकेट से महज 30 मिनट में Kinetic Green Zulu 80 फीसदी तक चार्ज हो जाता है। यह धाकड़ स्कूटर 60 kmph की टॉप स्पीड देगा । इसमें स्टाइलिश एप्रन माउंटेड हेडलैंप दिए गए हैं। स्कूटर में LED DRLs के साथ अलॉय व्हील दिए गए हैं। इस ईवी स्कूटर में लंबी सिंगल सीट है। Kinetic के स्कूटर में ऑटो कट चार्जर का फीचर मिलेगा। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, साइड स्टैंड सेंसर और फुल साइज हैंडलबार मिलता है। स्कूटर में बूट लाइट और 160 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। Kinetic Green Zulu की चौड़ाई 715 mm की है। यह स्कूटर बड़ी आसानी से 150 kg तक का वजन लेकर चल सकता है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रोक और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन हैं। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 11, 2023 04:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें