---विज्ञापन---

10.89 लाख में मिल रही ये हाई क्लास SUV, 17 kmpl की माइलेज और मस्कुलर लुक्स

Kia की इस SUV Car में क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। ये कार हाई स्पीड के लिए 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन के साथ आती है। कार में 167 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 20, 2024 17:49
Share :
Kia Seltos
Kia Seltos

Kia Seltos comparision Hyundai Creta details in hindi: इन दिनों बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियां ज्यादा बिक रही हैं। इनमें बोल्ड फ्रंट लुक और रियर सीट पर बड़ा लेग स्पेस मिलता है। इसी सेगमेंट की एक कार है Kia Seltos. साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स की ये हाई सेल कॉम्पैक्ट एसयूवी कार में से एक है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस कार के औसतन हर माह करीब 6000 यूनिट्स की सेल हो रही है।

Kia Seltos 
Monthly Sales
Month Sales No.
Jan 2024 6,391
Feb 2024 6,265
Mar 2024 7,912
Apr 2024 6,734
May 2024 6,736
Jun 2024 6,306

Kia Seltos का इंजन और पावर 

Kia Seltos हाई पावर कार है, इसमें 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc तीन इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार हाई पिकअप के लिए 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 17 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। इस बिग साइज कार का बेस मॉडल 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार की लंबाई 4365 mm की है, इस कार की चौड़ाई 1800 mm और हाइट 1620 की है।

---विज्ञापन---
Kia Seltos 
Car Specifications
Fuel Type Petrol
Engine
1482 cc Turbocharged
Transmission
Clutchless Manual (iMT) & Automatic (DCT)
Safety Rating
3 Star (Global NCAP)
Mileage
17.7 to 17.9 kmpl
Power
158 bhp @ 5500 rpm
Torque
253 Nm @ 1500 rpm

Kia Seltos में 11 कलर ऑप्शन

Kia Seltos में हाई स्पीड के लिए 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, ये कार 167 kmph की टॉप स्पीड देती है। यंगस्टर्स के लिए इस कार में 11 कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में ऑटो एसी और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं। कार में अलॉय व्हील और स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल दी गई है।

---विज्ञापन---

Kia Seltos में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार में सेफ्टी के लिए 360 डिग्री कैमरा मिलता, जिससे कार चलाने में आसानी होती है। इस कार में पार्किंग सेंसर दिए गए हैं, ये कार छह एयरबैग के साथ ऑफर की जा रही है। कार में हिल होल्ड कंट्रोल मिलता है, इससे कार को ढलान पर कंट्रोल करने में मदद मिलती है। ये कार एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है। ये सिस्टम सड़क हादसे से बचाव करता है।

 

Hyundai Creta 
Key Specifications
Fuel Type Diesel/Petrol
Engine
1493 cc Turbocharged
Transmission Manual
Power
113 bhp @ 4000 rpm
Torque
250 Nm @ 1500 rpm

इस कार में 1.5 लीटर का हाई पावर इंजन

Kia Seltos का बाजार में Hyundai Creta, Toyota Urban Cruiser Hyryder Tata Nexon और Skoda Kushaq से मुकाबला होता है। Hyundai Creta की बात करें तो ये कार शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। ये हाई पावर कार है, जिसमें 1.5 लीटर का इंजन मिलता है, ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। कंपनी इसमें टर्बों इंजन भी ऑफर करती है। ये कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में अवेलेबल है।

Hyundai Creta में आते हैं ये फीचर्स

  • कार में 10.25 इंच का इंफोटेनमेट सिस्टम दिया गया है, जो इसके इंटीरियर लुक्स को बढ़ाता है।
  • कार में क्लाइमेट कंट्रोल और रियर सीट पर एसी वेंट मिलते हैं।
  • कार में रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा दिया गया है।
  • ये कार क्रूज कंट्रोल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स के साथ मिलती है।
  • कार में हिल होल्ड असिस्ट और एयरबैग दिए गए हैं।
  • हुंडई की इस कार एलईडी हेडलाइट मिलती है।
  • कार के फ्रंट में डायमंड कट ग्रिल मिलती हैं, ये कार बॉक्सी लुक में आती है।
  • कार में डुअल टोन कलर ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें: 9 लाख से कम कीमत में मिल रही ये न्यू जनरेशन CNG कार , 27 की माइलेज और शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 6.29 लाख में मिल रही ये 5 Seater सेडान कार, 28 की माइलेज और तगड़े सेफ्टी फीचर्स

 

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 20, 2024 05:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें