Kia Motars: पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। जिसका नतीजा रहा की वहां 29 साल से अपनी गाड़ियां बेच रही कार निर्माता कंपनी किआ ने अपना सफर अब खत्म करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ मोटर पाकिस्तान ने ऐलान किया कि, “कंपनी देश के चार डीलरशिप में ऑपरेशन बंद करने का फैसला किया है।”
Picanto, Stonic, Sportage, Sorento और Carnival की ब्रिकी करती है
जानकारी के अनुसार कंपनी ने अपनी किआ मोटर्स हन्ना लेक, क्वेटा, किआ मोटर्स चेनाब, गुजरात, किआ मोटर्स अवेन्यू, डेरा गाजी खान और किआ मोटर्स गेटवे, मर्दान को बंद करने का फैसला लिया है। साउथ कोरियन कंपनी किआ पाकिस्तान में Picanto, Stonic, Sportage, Sorento और Carnival की ब्रिकी करती थी। पाकिस्तान के 17 शहरों में उसके कुल 31 डीलरशिप हैं।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
पाकिस्तान में 1990 के दशक से काम कर रही है
बता दें इससे पहले पाकिस्तान सुजुकी मोटर कंपनी लिमिटेड (PSMC) ने 22 जून से 8 जुलाई तक पाकिस्तान में अपने कार और बाइक प्लांट बंद रखें थे। अब किआ ने अपने प्लांट कर बड़ा कदम उठा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ पाकिस्तान में 1990 के दशक से काम कर रही है।
पाकिस्तान में वाहनों को असेंबल करने और बेचने के लिए करार किया
वर्ष 1994 में नया दौर मोटर्स नाम की एक कंपनी थी जो किआ के Pride और Ceres मॉडल को पाकिस्तान में बेचती थी। इसके बाद दिसंबर 1998 में दीवान फारूक मोटर कंपनी लिमिटेड (DFML) ने हुंडई और किआ के साथ पाकिस्तान में वाहनों को असेंबल करने और बेचने के लिए करार किया था।
साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर शुरू किया
2017 में कंपनी ने किआ लक्की मोटर पाकिस्तान के साथ मिलकर ज्वाइंट वेंचर शुरू किया। साल 2020 में इसका नाम बदलकर लक्की मोटर कॉर्पोरेशन कर दिया गया। पाकिस्तान के मुकाबले किआ के भारत के 225 शहरों में करीब 330 से ज्यादा डीलरशिप हैं।