---विज्ञापन---

Kia EV9: महज 7 मिनट में होगी चार्ज, सभी ईवी कारों से पावरफुल बैटरी, जानें कीमत  

Kia EV9: भारतीय बाजार में मार्च माह के मध्य तक Kia EV9 लॉन्च होगी। इस कार की खास बात यह है कि फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में यह कार 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसमें 77.4kWh की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक देखने को मिलेगी। जो जबरदस्त पावर जेनरेट करती है। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 3, 2023 10:43
Share :
Kia EV 9

Kia EV9: भारतीय बाजार में मार्च माह के मध्य तक Kia EV9 लॉन्च होगी। इस कार की खास बात यह है कि फास्ट चार्जर से महज सात मिनट में यह कार 20 से 80 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसमें 77.4kWh की लिथियम-आयन पॉलीमर बैटरी पैक देखने को मिलेगी। जो जबरदस्त पावर जेनरेट करती है।

कार के प्रोडक्शन वर्जन को पेश

कोरियाई कार निर्माता कंपनी Kia ने अपनी इस नई दमदार कार का टीजर लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी ने कार के फीचर्स और कीमत के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया है। टीजर में कार के प्रोडक्शन वर्जन को पेश किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार 15 मार्च, 2023 को आधिकारिक रूप से लॉन्च होगी।

और पढ़िए – Honda Forza 350: इस तूफानी स्कूटर में 30kmph की माइलेज और 330 सीसी का इंजन, जानें कीमत

https://www.youtube.com/watch?v=J04RlAHFh2g

सिंगल चार्ज में यह कार करीब 483 किमी की ड्राइविंग रेंज 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगल चार्ज में यह कार करीब 483 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है। कार देखो वेबसाइट के अनुसार इसकी अनुमानित शुरूआती कीमत 80 लाख रुपये एक्स शोरुम हो सकती है। यह कार पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी। इसके एक्सटीरियर में फ्लैशी- एल शेप्ड डीआरएल और ग्रिल पर Pixel LED लाइट्स दी गई हैं। कार E-GMP प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Mar 03, 2023 08:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें