TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Kia EV6 GT Launch Live: कुछ देर में लॉन्च होने वाली है किआ की ताकतवर इलेक्ट्रिक कार, जानें खूबियां

Kia EV6 GT Launch Live: दक्षिण कोरिया स्थित ऑटोमोटिव कंपनी, किआ आज, 4 अक्टूबर को EV6 GT के उन्नत और अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि EV6 GT मॉडल को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। किआ अमेरिका के मार्केटिंग वाइस प्रेसीडेंट रसेल वेगर ने कहा […]

Kia EV6 GT
Kia EV6 GT Launch Live: दक्षिण कोरिया स्थित ऑटोमोटिव कंपनी, किआ आज, 4 अक्टूबर को EV6 GT के उन्नत और अधिक शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मॉडल को लॉन्च करने के लिए तैयार है। बता दें कि EV6 GT मॉडल को अगस्त 2022 में लॉन्च किया गया था। किआ अमेरिका के मार्केटिंग वाइस प्रेसीडेंट रसेल वेगर ने कहा कि "ईवी 6 जीटी किआ में बदलाव लगातार हो रहे हैं और हमारी योजना एस रणनीति का अगला चरण है जो किआ को 2027 तक वैश्विक स्तर पर 14 पूर्ण-इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करेगी।" अभी पढ़ें Honda Drive in 2022 Pay in 2023: अभी खरीदें कार और पैसे दें अगले साल, फेस्टिव सीजन पर होंडा लाई धासूं ऑफर नई EV6 GT को 77 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है और माना जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर लगभग 528 किमी की दूरी तय करती है। किआ के अनुसार, EV6 GT देश में अब तक निर्मित यात्री वाहनों में "सबसे तेज कार" होगी। कार 3.5 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 260kph है।

Kia EV6 GT Launch Live: किआ EV6 GT कीमत

Kia EV6 GT के बेस वर्जन की कीमत करीब 59.95 लाख होने की उम्मीद है।

Kia EV6 GT Launch Live: किआ EV6 GT बाहरी डिजाइन

EV6 GT की डिजाइन में आपको एक स्पोर्टी टच मिलता है, जो इस कार की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करता है।

किआ EV6 GT बैटरी रेंज

Kia EV6 GT के सिंगल चार्ज पर 424 किलोमीटर की रेंज होने की उम्मीद है अभी पढ़ें दिल्ली में किस रोड पर है EV चार्जिंग स्टेशन? मैपिंग को लेकर MapMyIndia ने मिलाया सरकार से हाथ

किआ EV6 GT कलर ऑप्शन्स

Kia EV6 GT के भारत में पांच बाहरी रंगों - मूनस्केप, स्नो व्हाइट पर्ल, रनवे रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और याच ब्लू के विकल्प के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है।

किआ EV6 GT 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है

400V/800V मल्टी-चार्जिंग सिस्टम EV GT को 800V अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग सिस्टम का उपयोग करके 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज करने में सक्षम बनाता है। अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.