Jeep Meridian SUV details in hindi: लोग घर के लिए ऐसी कार पसंद करते हैं, जिसे लॉन्ग रूट पर लेकर सफर किया जा सके। बाजार में ऐसी कई सात सीटर कर आती हैं। इसी सेगमेंट की एक हाई माइलेज कार है Jeep Meridian. हाल ही में कंपनी ने इसका नया X वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसे पुराने कार से ज्यादा बोल्ड और मस्कुलर लुक्स दिए गए हैं। इस कार में 2 लीटर का हाई पावर डीजल इंजन मिलता है। कार में दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक आते हैं। यह कार खराब रास्तों पर हाई पिकअप देने के लिए सड़क पर 170hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
Jeep Meridian
Car Specifications
Price
Rs. 38.96 Lakh onwards
Engine
1956 cc
Fuel Type
Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity
7 Seater
Jeep Meridian के फीचर्स
Jeep Meridian puddle lamps जैसे एडवांस फीचर्स आते हैं, इससे गेट खोलते हुए जमीन पर कंपनी के logo के साथ रोशनी होती है। इस एसयूवी कार में आगे और पीछे डैश कैम दिया गया है। जिससे सड़क पर चलते हुए रिकॉडिंग होती है, जो हादसे या ट्रिप पर Vlog बनाने में काम आता है। यह हाई क्लास कार सनरूफ के साथ आती है। जिससे इसमें बाहर का बेहतरीन व्यू मिलता है।
Jeep Meridian में एडवांस सेफ्टी फीचर्स
कार में अलॉय व्हील डिजिटल डिस्पले और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। Jeep Meridian में एयर प्यूरीफायर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट और स्टाइलिश टेललाइट मिलती है। जीप की इस डैशिंग कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता (ADAS) है। ADAS सेंसर से काम करता है और सड़क पर किसी अन्य व्हीकल और व्यक्ति के कार के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है।
4 व्हील ड्राइव और 18 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं
Jeep Meridian का बेस मॉडल 31.23 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। यह 4 व्हील ड्राइव कार है, जिसमें खराब रास्तों और तेज स्पीड के लिए चारों टायरों को पावर मिलती है। इस सिस्टम में ड्राइवर के पास एक समय में केवल दो टायरों को पावर सप्लाई देने का कंट्रोल भी होता है। यह 4 सिलेंडर इंजन कार है, जो टूटी सड़कों या कच्चे रास्तों पर एडिशन पावर देती है। कार में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, ये कार 11.5 kmpl की माइलेज मिलती है। कार में रियर सीट पर 10 इंच का स्क्रीन और 360 डिग्री कैमरा मिलता है। यह कार एलईडी हेडलाइट और डीआरएल के साथ आती है। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील इसे डैशिंग लुक्स देते हैं।
[caption id="attachment_276261" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]