EV Cars: इंडियन मार्केट में इन दिनों ईवी कार की डिमांड है। इसी सेगमेंट में हुंडई की एक धाकड़ कार है IONIQ 5. यह धाकड़ कार एक बार फुल चार्ज होने पर 631 km तक चलती है। इतना ही नहीं कार महज 7.6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है।
18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज
हुंडई आयोनिक 5 ईवी कार में 20 इंच के बड़े अलॉय व्हील है। वेटिंग होने के बावजूद कार की धड़ल्ले से बुकिंग हो रही है। इसमें 12.3-इंच की स्टाइलिश स्क्रीन मिलती है। कार 350 kW डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।
छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन
IONIQ 5 शुरूआती कीमत 45.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम में मिलती है। इसमें 72.6 kWh की बैटरी पैक दी गई है। यह रियर-व्हील ड्राइव है, इसमें 217 hp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, छह एयरबैग और व्हीकल-टू-लोड फ़ंक्शन (V2L) जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ADAS करता है चालक को अलर्ट
कार में ग्रेविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। ड्राइवर डिस्प्ले यूनिट के साथ इसमें सेफ्टी के लिए ADAS का फीचर है। कार में ड्राइव करते समय अगर किसी कारण से आपका ध्यान भटक गया। जिससे कार दूसरी लेन में चली गई या फिर कार के सामने कोई दूसरी कार, व्यक्ति आ जाता है तो ऐसी कंडीशन में ADAS चालक को अलर्ट कर हादसे से बचाने में मदद करता है। यह टेक्नोलॉजी रडार, कैमरा, सेंसर्स पर काम करती है।