TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बस 13000 में मिल रही Hyundai की यह स्टाइलिश कार, ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और बहुत कुछ

Hyundai Grand i10 Nios: युवाओं को स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाली कार पसंद है, बशर्ते इनकी कीमत कम हो। इसी सेगमेंट में हुंडई की एक धांसू कार है Grand i10 Nios. कंपनी ने इस कार को खास फैमिली, नौकरीपेशा लोगों और लॉन्ग रूट जर्नी के लिए सूटेबल बनाया है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत […]

फाइल फोटो
Hyundai Grand i10 Nios: युवाओं को स्टाइलिश और शानदार फीचर्स वाली कार पसंद है, बशर्ते इनकी कीमत कम हो। इसी सेगमेंट में हुंडई की एक धांसू कार है Grand i10 Nios. कंपनी ने इस कार को खास फैमिली, नौकरीपेशा लोगों और लॉन्ग रूट जर्नी के लिए सूटेबल बनाया है। आइए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन

Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 83 PS की पावर क्षमता रखता है और 114 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। खास बात यह है कि इस धाकड़ कार में पेट्रोल, डीजल और सीएनजी तीनों वर्जन ऑफर किया जाते हैं। [caption id="attachment_270029" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

Hyundai Grand i10 Nios में मैनुअल और ऑटोमैटिक

बाजार में इस दमदार कार के पांच ट्रिम Era, Manga, Sportz Executive, Sportz and Asta मिलतते हैं। Hyundai Grand i10 Nios में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑफर किए जाते हैं। कार का डीजल वर्जन 26.2 kmpl की माइलेज देता है।

सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल

कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) और ISOFIX एंकर का फीचर दिया गया है। कार का पेट्रोल और सीएनजी वर्जन 20.7 kmpl की माइलेज देता है। यह हाई परफॉमेंस कार है।

69 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर खरीदें

Hyundai Grand i10 Nios शुरुआती कीमत 5.69 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में मिलती है। कार को महज 69,000 हजार रुपये डाउन पेमेंट देकर भी खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको बस पांच साल के लिए 9.8 फीसदी ब्याजदर के लिए प्रतिमाह 13,075 रुपये किस्त देनी होगी। डाउन पेमेंट में बदलाव कर प्रतिमाह किस्त तय की जा सकती है। इस लोन स्कीम की अधिक जानकारी के लिए आपको नजदीकी हुंडई डीलरशिप पर जाना होगा। [caption id="attachment_260580" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

हिल असिस्टेंट और रियर वेंट्स के साथ आती है यह कार 

कार में छह एयरबैग, EBD, ABS, हिल असिस्टेंट, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलाइट्स और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप फीचर है। Hyundai Grand i10 Nios बाजार में maruti suzuki swift और renault triber को टक्कर देती है।

6 मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन

कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आठ इंच के इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और एक वायरलेस फोन चार्जर दिया गया है। Hyundai Grand i10 Nios 6 मोनोटोन और दो ड्यूल टोन कलर ऑप्शन मिलते हैं। कार में शानदार अलॉय व्हील दिए गए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.