---विज्ञापन---

Hyundai की इस धाकड़ कार ने लॉन्च होते ही निकाल दी Maruti और Tata की हेकड़ी, 20 kmpl की माइलेज और कीमत भी 6 लाख से कम

Hyundai Exter: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे हैं। लोगों को भी किफायती कीमत में हाई माइलेज कार चाहिए। इसी सेगमेंट में हाल ही में Hyundai ने अपनी धांसू कार Exter को लॉन्च किया है। कार में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 21, 2023 11:00
Share :
Hyundai Exter price, Hyundai Exter mileage, auto news, cars under 6 lakhs
फाइल फोटो

Hyundai Exter: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे हैं। लोगों को भी किफायती कीमत में हाई माइलेज कार चाहिए। इसी सेगमेंट में हाल ही में Hyundai ने अपनी धांसू कार Exter को लॉन्च किया है।

कार में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर

यह कंपनी की मिड सेगमेंट कॉम्पैक्ट कार है। जिसे खास मिडिल क्लास को टारगेट करते हुए मार्केट में उतारा गया है। इस कार में कंपनी लोगों को कम कीमत में शानदार फीचर्स ऑफर करती है। कार में 3-प्वाइंट सीट बेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर, डैशकैम और सनरूफ जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---
Hyundai Exter price, Hyundai Exter mileage, auto news, cars under 6 lakhs

फाइल फोटो

कार में 82 bhp की पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क 

Hyundai Exter में 1.2-लीटर इंजन दिया गया है, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलता है। कार को पेट्रोल और सीएनजी दोनों वर्जन में पेश किया गया है।

बाजार में Hyundai Exter का इन कारों से मुकाबला 

बाजार में यह कार Tata Punch, Nissan Magnite, Renault Kiger, Maruti Suzuki Ignis, Citroen C3 और Maruti Suzuki Fronx से मुकाबला करती है। 10 जुलाई को कार लॉन्च हुई थी। शुरुआती पांच दिन में ही कार की 16 हजार से अधिक यूनिट्स की बुकिंग हो गई थी।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम

Hyundai Exter शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। इसमें फिलहाल पांच वैरिएंट आते हैं। कार 20 kmpl की हाई माइलेज देती है। कार में सेफ्टी के रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, ईबीडी एबीएस, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल कैसे काम करती है

सड़क पर अचानक कार को मोड़ने या ब्रेक लगाने पर यह सिस्टम अपने आप ही पहियों पर ब्रेक लगा देता है। इससे सड़क दुर्घटना से बचने के लिए राइडर को अधिक समय मिल जाता है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल आपकी कार के स्टीयरिंग, थ्रॉटल और रोटेशन समेत अन्य पार्ट्स पर निगरानी रखने का काम करता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 21, 2023 11:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें