---विज्ञापन---

Hyundai की नई SUV कार, 5 सीट, 1.5 लीटर का धाकड़ इंजन

Hyundai Creta Facelift में नए H-शेप के LED DRL मिल सकते हैं। इसमें फ्रंट केबीन में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग मिलेंगे।

Edited By : Amit Kasana | Nov 20, 2023 08:00
Share :
Hyundai Creta Facelift will launch soon know price details
Hyundai Creta Facelift

Hyundai Creta facelift: हुंडई की क्रेटा कंपनी की एसयूवी सेगमेंट की धाकड़ कार है। आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर 2023 में Hyundai Creta के कुल 13077 यूनिट्स की सेल हुई। हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में क्रेटा के नए अपडेट वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसके बाद क्रेटा लवर्स की बेसब्री बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि नई कार की लाइट और ग्रिल में पुरानी के मुकाबले और मस्कुलर लुक मिलेगा। इसमें सनरूफ का ऑप्शन मिलेगा। यह कार अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर में मिलेगी

कार में 360 डिग्री कैमरा और वायरलेस चार्जर

नई कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलेगा। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम कार को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा नई कार में 1.5 लीटर का दमदार इंजन मिलेगा। कार में टर्बो इंजन का भी विकल्प मिलगा। जानकारी के अनुसार कार में 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इस पांच सीटर कार में रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले और स्पीडोमीटर मिलेगा। कार में एलईडी लाइट मिलेंगी।

स्पिप्ट वर्टिकल हेडलाइट

नई Hyundai Creta साल 2024 के शुरू में पेश की जा सकती है। फिलाहल साउथ कोरियन कंपनी हुंडई ने इसके लॉन्च डेट और कीमतों का खुलासा नहीं किया है। Hyundai Creta Facelift में नई ग्रिल के साथ नया बंपर मिलेगा। इसमें स्पिप्ट वर्टिकल हेडलाइट मिल सकती है। कार का धाकड़ इंजन 160 hp की पावर जनरेट करेगा। बाजार में इस कार का सीधा मुकाबला Kia Seltos से होगा। इसमें डुअल टोन का भी ऑप्शन मिलेगा।

नए H-शेप के LED DRL

2024 Hyundai Creta में नए H-शेप के LED DRL मिल सकते हैं। इसमें फ्रंट केबीन में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग मिलेंगे। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल जैसे जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। इस बिग साइज एसयूवी कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलेंगे। इसमें 6 स्पीड और 7 स्पीड डुअल कलच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन वर्जन मिलेंगे।

First published on: Nov 20, 2023 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें