TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

लोगों की फेवरेट है Hyundai की यह SUV, दबाकर हो रही सेल, 1497cc का इंजन और 7 कलर ऑप्शन

Hyundai Creta में स्टाइलिश ग्रिल दी गई है, इसमें एलईडी टेललैंप सेटअप मिलता है। कार में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एच शेप के एलईडी डीआरएल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

Hyundai Creta
Hyundai 5 seater SUV: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपनी कार में एडवांस और लेटेस्ट फीचर्स देता है। कंपनी की सबसे हाई सेल एसयूवी है क्रेटा। इस कार में एक या दो नहीं कुल तीन 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc पावर इंजन मिलता है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में आती है। आंकड़ो पर गौर करें तो अप्रैल 2024 में कंपनी की कुल 50201 यूनिट्स गाड़ियों की सेल हुई है, जिसमें सबसे ज्यादा 15447 यूनिट्स हुंडई क्रेटा की बिक्री हुई है, जबकि अप्रैल 2023 में इसकी 14186 यूनिट्स की सेल हुई थी। यह 5 सीटर SUV कार है, जो शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है।

दो ट्रांसमिशन और एडवांस सेफ्टी फीचर्स

कार में सात वेरिएंट और दो ट्रांसमिशन मैनुअल और ऑटोमैटिक दिए गए हैं। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस मिलता है, यह कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल के साथ ऑफर की जा रही है। हुंडई की बिग साइज कार में 20 kmpl तक की माइलेज जनरेट होती है। कार का टॉप मॉडल 20.14 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है।

10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Hyundai Creta में स्टाइलिश ग्रिल दी गई है, इसमें एलईडी टेललैंप सेटअप आता है। कार में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास बनाता है। कार में एच शेप के एलईडी डीआरएल मिलते हैं, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर अवेलेबल है।

Hyundai Creta में यह शानदार फीचर्स

  • डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम
  • हवादार फ्रंट सीटें और सराउंड व्यू मॉनिटर
  • पावर्ड ड्राइवर सीट और एलईडी लाइट
  • 1.5 लीटर का इंजन और 113 bhp की पावर
ये भी पढ़ें: 7 लाख से कम कीमत, 26 की माइलेज; Tata की इस फैमिली कार में शानदार फीचर्स ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?


Topics:

---विज्ञापन---