---विज्ञापन---

कार में लगते हैं अधिक झटके, इन 3 तरीकों से बढ़ेगा ग्राउंड क्लीयरेंस, आरामदायक होगा सफर

How to improve ground clearance of car details in hindi: कार में कॉइल स्प्रिंग स्पेसर लगवा सकते हैं। यह रबड़ के टुकड़े की तरह होता है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 21, 2023 13:15
Share :
how to improve ground clearance of car how to increase ground clearance of car in india
symbolic photo

How to improve ground clearance of car details in hindi: हमें ऐसी कार चाहिए जो डेली यूज के काम जैसे ऑफिस जाना, बाजार सामान खरीदने जाने आदि के लिए बेस्ट हो। इसके अलावा वीकेंड पर यही कार हमें ऑफ रोडिंग या पहाड़ों में घूमने जाने का भी फुल मजा दे। लेकिन कई बार कार के कम ग्राउंड क्लीयरेंस के चलते हम ट्रेवल का सही से एन्जॉय नहीं कर पाते। ऑफ रोडिंग या कच्चे रास्ते पर कहीं कार सड़क पर लग जाए तो सफर का मजा किरकिरा हो जाता है। क्या आपकी कार भी  सिटी की स्मूथ सड़कों पर तो हाई परफॉमेंस देती है लेकिन खराब रास्तों या ऊंचाई पर उसमें अधिक झटके लगाते हैं। वह जमीन पर टच हो जाती है या उसे रेत आदि में मोड़ने में दिक्कत आती है।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें कार की ग्राउंड क्लीयरेंस कैसे इम्प्रूव करें

---विज्ञापन---

क्या होता है कार का ग्राउंड क्लीयरेंस

आपकी कार और जमीन के बीच की दूरी को ही ग्राउंड क्लीयरेंस कहते हैं। अमूमन यह 8 से 10 इंच के बीच में होता है। कम ग्राउंड क्लीयरेंस से अकसर कार को कच्ची सड़कों या मिट्टी में हमें मोड़ने में परेशानी होती है। बाजार में ऐसे कई ऑप्शन हैं जिससे हम अपनी कार के ग्राउंड क्लीयरेंस को इम्प्रूव कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

बड़े टायर साइज का यूज करें

अगर आप अकसर अपनी डोमेस्टिक कार को घूमने के लिए पहाड़ या ऑफ रोडिंग करने के लिए यूज करते हैं तो तो ये ही सही रहेगा की उसमें बड़े टायर साइज लगवा लें। टायर बदलवाते हुए इस बात का जरूर ध्यान रखें की ऐसा टायर साइज चुनें जो चलते हुए कार की बॉडी में न अटके। उसका रेडियस इतना हो वह कार की ऊंचाई को तो जमीन से बढ़ा दें लेकिन टायर मोड़ते हुए और चलाते हुए किसी तरह की परेशानी न करें।

 

15 mm तक बढ़ जाएगी ग्राउंड क्लीयरेंस

कार में कॉइल स्प्रिंग स्पेसर लगवा सकते हैं। यह रबड़ के टुकड़े की तरह होता है, जिसे कार के स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम में कॉइल पर लगा देते हैं। इससे कार की जमीन से हाइट करीब 10 से 15 mm तक बढ़े जाती है। इसके अलावा सस्पेंशन लिफ्ट किट भी आती हैं, जिससे कार की ग्राउंड क्लीयरेंस को बढ़ाया जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 21, 2023 01:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें