---विज्ञापन---

Honda की SP 125 या फिर Pulsar NS 125 आपके लिए कौन सी बाइक रहेगी बेहतर?, जानें कंपैरिजन

Honda SP 125 VS Bajaj Pulsar NS125: बाइक सेगमेंट में 125 सीसी इंजन पावरट्रेन काफी पसंद किया जाता है। किफायती दाम और हाई माइलेज इसे खास बनाते हैं। आइए आपको आज इस सेगमेंट में दो धांसू बाइक Honda की SP 125 और Bajaj की Pulsar NS125 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं। […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 26, 2023 12:17
Share :
Honda SP 125 price, Bajaj Pulsar NS125 mileage. auto news, bikes under 1 lakhs, petrol bikes
फाइल फोटो

Honda SP 125 VS Bajaj Pulsar NS125: बाइक सेगमेंट में 125 सीसी इंजन पावरट्रेन काफी पसंद किया जाता है। किफायती दाम और हाई माइलेज इसे खास बनाते हैं। आइए आपको आज इस सेगमेंट में दो धांसू बाइक Honda की SP 125 और Bajaj की Pulsar NS125 की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

और पढ़िए  – नई Hyundai Venue ने KIA Sonet और Brezza के उड़ाए होश, जानें नए फीचर्स

---विज्ञापन---

Bajaj Pulsar NS125

46.9 kmpl की माइलेज और 4 कलर ऑप्शन 

यह बाइक 46.9 kmpl की माइलेज देती है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस धाकड़ बाइक में एक वेरिएंट और 4 कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह धासूं बाइक महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। यह बाइक बाजार में शुरूआती कीमत 1,25,599 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। सेफ्टी के लिए बाइक में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

 

---विज्ञापन---
Honda SP 125 price, Bajaj Pulsar NS125 mileage, auto news, bikes under 1 lakhs, petrol bikes

फाइल फोटो

 

12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक

Bajaj Pulsar NS125 में 12 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में स्टाइलिश हेडलैंप, मस्कुलर फ्यूल टैंक और ट्विन एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं। Bajaj Pulsar NS125 सड़क पर 112 kmph की टॉप स्पीड देती है। इसमें दमदार 124.45 cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। इस बाइक का धांसू इंजन 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। बाइक के आगे डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं।

बाइक की सीट हाइट 805 mm और यह बाइक 7000 rpm देती है

बाइक की सीट हाइट 805 mm और यह बाइक 7000 rpm देती है। बाइक में स्प्लिट ग्रिल रेल्स और स्पोर्टी लुक्स दिए गए हैं। मिलते हैं। Bajaj Pulsar NS125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक में कुल वजन 144 kg का है।

Honda SP 125

Honda SP 125 में 124 cc का दमदार इंजन मिलता है। बाइक का यह तगड़ा इंजन सड़क पर 10.72 bhp की पावर इंजन और 10.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। Honda SP 125 शुरूआती कीमत 98,024 हजार रुपये में बाजार में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरिएंट 1,04,069 लाख एक्स शोरुम में मिलता है।

Honda SP 125 price, Bajaj Pulsar NS125 mileage, auto news, bikes under 1 lakhs, petrol bikes

फाइल फोटो

और पढ़िए  – भारत में पहली बार हो रही MotoGP Race, जानें टिकट बुकिंग से लेकर हर छोटी-बड़ी जानकारी

11 लीटर का फ्यूल टैंक और चार वेरिएंट 

यह बाइक मात्र 117 kg वजन की है जिससे इसे सड़क पर नियंत्रित करना और चलाना आसान है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसकी सीट हाइट 790 mm की है। बाइक में चार वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में सिंगल-पॉड और बॉडी-कलर्ड हेडलाइट मिलती है।

65 kmpl की माइलेज और 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

इसमें सिंगल-पॉड हेडलाइट, बॉडी-कलर्ड हेडलाइट है। बाजार में इसके Black, Matte Axis Grey Metallic, Imperial Red Metallic, Pearl Siren Blue, Matte Marvel Blue Metallic कलर काफी पसंद किए जाते हैं। यह बाइक 65 kmpl की माइलेज है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक हैं।

और पढ़िए  – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 23, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें