---विज्ञापन---

Honda Activa Sale Report: फेस्टिव सीजन से पहले इस स्कूटर ने गाड़े झंडे, ग्राहकों को आ रहा है सबसे ज्यादा पसंद

Honda Activa Sale Report: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही Honda ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा दिखाया है। बता दें कि होंडा का लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा (Activa) बाज़ार में जमकर धमाल मचा रहा है। बता दें कि इंडियन स्कूटर सेगमेंट में कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक इनमें से कोई […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 21, 2022 12:35
Share :
Honda Activa
Honda Activa

Honda Activa Sale Report: त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही Honda ने एक बार फिर भारतीय बाजार में अपना दबदबा दिखाया है। बता दें कि होंडा का लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा (Activa) बाज़ार में जमकर धमाल मचा रहा है।

बता दें कि इंडियन स्कूटर सेगमेंट में कई ऑप्शन्स उपलब्ध हैं, लेकिन अभी तक इनमें से कोई भी स्कूटर होंडा एक्टिवा मुकाबला नहीं कर पाया है। इस बात की गवाही पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट देती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Maruti Suzuki Alto K10 EMI Plan: घर लाना चाहते हैं ये शानदार कार, लेकिन बजट को लेकर हैं परेशान, तो यहां जाने बेस्ट EMI प्लान

गौरतलब है कि अगस्त-2022 में होंडा एक्टिवा ने बिक्री के लिहाज से देश में पहला स्थान हासिल किया है। इस तरह एक्टिवा ने बिक्री के मामले में TVS Jupiter, Suzuki Access और Hero Pleasure को पीछे छोड़ दिया है।

---विज्ञापन---

30 दिनों में कितने लोगों ने खरीदा Honda Activa

होंडा एक्टिवा की पिछले महीने भारी मांग थी। साथ ही अगस्त महीने में इस स्कूटर ने जुलाई महीने की बिक्री का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया। होंडा के इस स्कूटर को जुलाई महीने में 2 लाख 13 हजार 807 ग्राहकों ने खरीदा था। वहीं इस पिछले महीने यानी अगस्त महीने में 2 लाख 21 हजार 143 ग्राहकों ने खरीदा है।

Honda Activa ने पिछले साल के भी रिकार्ड्स तोड़े

होंडा एक्टिवा की बिक्री में पिछले साल अगस्त की तुलना में 8.05 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई। पिछले साल अगस्त महीने में इस स्कूटर की 2 लाख 4 हजार 659 यूनिट बिकी थीं।

होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर ?

होंडा एक्टिवा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के सबसे बड़े कारणों में से एक यह है कि होंडा अपने कई मॉडल भारतीय बाजार में बेचती है। होंडा एक्टिवा सीरीज के तीन स्कूटर बेचती है। इसमें Honda Activa 6G, Honda Activa 125 और Honda Activa Premium Edition शामिल हैं।

अभी पढ़ें Honda CB Shine EMI Plan: टाइट बजट के बावजूद खरीदना चाहते हैं ये शानदार बाइक, तो इस खबर में जानें पूरा EMI प्लान

होंडा एक्टिवा सीरीज की शुरुआती कीमत ?

भारतीय बाजार में दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72 हजार 400 रुपये है। जो 83 हजार 198 रुपये तक जाता है।

(यह रिपोर्ट News24 के साथ इंटर्नशिप कर रहे देवांश शंखधार ने तैयार की है।)

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Written By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 02:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें