---विज्ञापन---

Honda Activa Premium: इन खासियतों की वजह से एक्टिवा प्रीमियम है बेहद खास, जानें

Honda Activa Premium Edition: होंडा कंपनी ने Activa के Premium Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च के कुछ दिन पहले ही अपने टीजर को जारी करके Activa के Premium Edition को जल्द बाजार में लाने के सकेंत दे दिए थे। एक्टिवा के इस नए वेरिएंट की कीमत 75,400 (एक्स […]

Edited By : Narendra Kumar (Nikunj) | Updated: Aug 19, 2022 09:08
Share :
Picture Credit: Google

Honda Activa Premium Edition: होंडा कंपनी ने Activa के Premium Edition को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने लॉन्च के कुछ दिन पहले ही अपने टीजर को जारी करके Activa के Premium Edition को जल्द बाजार में लाने के सकेंत दे दिए थे। एक्टिवा के इस नए वेरिएंट की कीमत 75,400 (एक्स शोरूम दिल्ली) रुपये रखी गई है। आइए बात करते हैं इस Premium Edition की उन सभी हाइलाइट्स की जो इस एडिशन को खास बनाती हैं।

Design

---विज्ञापन---

नए एक्टिवा 6जी प्रीमियम एडिशन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ साथ सुनहरे रंग के पहिये और LOGO पर सुनहरा कोट और साथ ही फ्रंट क्रोम को भी सुनहरे रंग में दिया हैं। बाकी अंदर की बॉडी फर्श बोर्ड और सीट कवर सब भूरे रंग में दी हुई है।

Engine

---विज्ञापन---

नए होंडा एक्टिवा प्रीमियम एडिशन में 109.51cc फैन-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि 8,000 आरपीएम पर 7.68 बीएचपी की और 5,500 आरपीएम पर 8.84 एनएम का पीक टॉर्क पैदा कर सकता है। इस कार के इंजन को फ्यूल इंजेक्शन और ईएसपी टेक्नोलॉजी से जोड़कर उतारा गया है।

Features

6जी प्रीमियम एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें साइलेंट स्टार्टर, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, बूट और फ्यूल कैप, बाहरी फ्यूल फिलर कैप, के साथ साथ डुअल-फंक्शन स्विच जैसी सुविधाओं को भी शामिल किया गया है।

Hardware

एक्टिवा 6जी प्रीमियम टेलिस्कोपिक फोर्क्स व सिंगल रियर शॉक पर दौड़ता है और ब्रेकिंग हार्डवेयर की बात करें तो इसमें 130 मिमी का फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक भी दिए गए है और ये 12 इंच के फ्रंट व 10 इंच के रियर व्हील पर लगा हुआ आया है।

Colour

होंडा ने एक्टिवा 6जी प्रीमियम को तीन रंगों में बाजार में उपलब्ध किया है। ये कलर्स हैं- मैट संगरिया रेड मैटेलिक, मैट मार्शल ग्रीन मैटेलिक और पर्ल सायरन ब्लू।

 

HISTORY

Edited By

Narendra Kumar (Nikunj)

First published on: Aug 19, 2022 09:06 AM
संबंधित खबरें