---विज्ञापन---

ऑटो

47 की माइलेज, 91 हजार है कीमत, लोगों के दिलों पर राज करता है Honda का यह स्मार्ट स्कूटर

Honda Activa 6G price and mileage details in hindi: होंडा का ट्रिम एक्टिवा कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसमें कई वेरिएंट आते हैं।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Dec 26, 2023 12:49
Honda Activa 6G
Honda Activa 6G

Honda Activa 6G price and mileage details in hindi: इन दिनों लोगों को स्मार्ट स्कूटर पसंद आ रहे हैं। किफायती कीमत पर मिलने वाले यह पेट्रोल स्कूटर हाई माइलेज देते हैं। युवाओं को स्कूटरों में स्टाइलिश लुक, मोबाइल कनेक्टिविटी और डिस्क ब्रेक पसंद हैं। बाजार में ऐसा ही एक स्कूटर Honda Activa 6G.

Honda activa के कुल 196055 यूनिट्स की सेल हुई।

जानकारी के अनुसार Honda का ट्रिम Activa कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल में से एक है। इसमें कई वेरिएंट आते हैं। बीते नवंबर में Honda activa के कुल 196055 यूनिट्स की सेल हुई। जबकि इससे पहले नवंबर 2022 में यह संख्या केवल 175084 यूनिट थी।

---विज्ञापन---

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें Honda Activa 6G

---विज्ञापन---

Honda Activa 6G

यह कंपनी का न्यू जनरेशन स्कूटर है। इसमें कुल करीब 9 वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं। Honda Activa 6G में 109.51 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। इस पेट्रोल स्कूटर में कंपनी ने 5.3 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी है। इसे घर में महिलाएं, बुजुर्ग समेत सभी मेंबर्स आसानी से चला सकते हैं, कंपनी ने इसमें सिंगल और चौड़ी सीट ऑफर की है। यह स्कूटर ट्यूबलेस टायर में आता है।

7.73 bhp की मैक्सिमम पावर

कंपनी का दावा है कि Honda Activa 6G 47 kmpl तक की माइलेज देता है। यह हाई स्पीड स्कूटर है, इसमें 85 Kmph की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर में  blue, red, yellow, black, white और grey कुल छह कलर आते हैं। इसमें 106 kg का वजन और 7.73 bhp की मैक्सिमम पावर जनरेट होती। स्कूटर का फ्रंट लुक बेहद अट्रैक्टिव है।

एडिशन सेफ्टी के लिए कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम

Activa 6G Standard वेरिएंट 9,177 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। इसका 6G H-Smart  Limited Edition 98401 हजार एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। इसमें दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा एडिशन सेफ्टी के लिए कंबांइड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जिससे तेज रफ्तार में ब्रेक लगाने पर स्कूटर को कंट्रोल करना आसान है। स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और कम्फर्टेबल हैंडल कार मिलता है।

First published on: Dec 26, 2023 12:49 PM

संबंधित खबरें