TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

50 kmpl की माइलेज और स्टाइलिश लुक, Hero के इस धाकड़ स्कूटर की कीमत बस इतनी सी!

Hero Pleasure +: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई माइलेज और किफायती कीमत के स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में हीरो का एक दमदार स्कूटर है Hero Pleasure +. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे मे बताते हैं। स्कूटर में बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर इस […]

फाइल फोटो
Hero Pleasure +: इंडियन टू व्हीलर मार्केट में हाई माइलेज और किफायती कीमत के स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। इसी कड़ी में हीरो का एक दमदार स्कूटर है Hero Pleasure +. आइए आपको इस स्कूटर की कीमत, माइलेज और फीचर्स के बारे मे बताते हैं।

स्कूटर में बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर

इस धांसू स्कूटर में बोल्ड हेडलैंप और एप्रन-माउंटेड टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। Hero Pleasure + का कुल वजन 104 kg जिससे इसे सड़क पर कंट्रोल करने में परेशानी नहीं होती और इसे संकरी गलियों में चलाना आसान है। में इसे चलाना इसमें 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS 125 VS TVS Raider 125: कीमत और माइलेज में आपके लिए कौन सी बाइक है बेहतर, जानें कंपैरिजन [caption id="attachment_254426" align="alignnone" ] फाइल फोटो[/caption]

तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन

यह स्कूटर BS6 इंजन में आता है और शुरुआती कीमत 69,624 हजार रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसका टॉप वेरिएंट 73,081 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। Hero Pleasure + में 4.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह तीन वेरिएंट और आठ कलर ऑप्शन के साथ बाजार में मिलता है। ये भी पढ़ें- 2000 रुपये में मिल रहा 91 हजार का यह धाकड़ स्कूटर, देता है 68 kmpl की माइलेज, जानें फीचर्स

ड्रम ब्रेक और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम

Hero Pleasure + में 110.9cc का  इंजन है यह दमदार इंजन सड़क पर 8 bhp की पावर देता है। इंजन 8.7 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इसमें ड्रम ब्रेक और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

एलईडी टेल लैंप और स्मार्टफोन पेयरिंग फीचर

Hero Pleasure + में एलईडी टेल लैंप, स्मार्टफोन पेयरिंग के लिए एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। इसमें अंडर स्टोरेज स्पेस, दो लगेज हुक है मिलते हैं। बाजार में यह स्कूटर TVS Scooty Zest 110, Honda Activa 6G और TVS Jupiter 110. को टक्कर देता है।   और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.