TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

महज 59640 रुपये में मिल रहा Hero का EV Scooter

Hero Electric Flash यह स्कूटर सिंगल चार्ज पर 85 km तक चलता है। इसमें LED DRLs और हेडलाइट दिए गए हैं।

Hero Electric Flash
Hero Electric Flash: टू व्हीलर बाजार में कम कीमत वाले ईवी स्कूटर अधिक डिमांड पर हैं। युवाओं को ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहिए जो सिंगल चार्ज पर हाई ड्राइविंग रेंज दे। इसी सेगमेंट में हीरो का एक लो स्पीड स्कूटर है। यह एक बार में फुल चार्ज होने पर 85 km तक चलता है। इसमें बड़े टायर साइज मिलते हैं। हम बात कर रहे हैं Hero Electric Flash की।

आरामदायक सफर के लिए हैवी सस्पेंशन

Electric Flash में 250 पावर की मोटर मिलती है, जो इसे जानदार पावर देती है। स्कूटर में बड़ा हैंडल बार और डिजिटल इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया है, जिससे इसका लुक्स एन्हांस होता है। स्कूटर के फ्रंट टायर में टेलिस्कोपिक फ्रोक और रियर टायर में ट्वीन शॉक्स सस्पेंशन दिए गए हैं, इन पावरफुल सस्पेंशन से गड्ढों पर राइडर को अधिक झटके नहीं लगते हैं।   [caption id="attachment_396311" align="alignnone" ] Hero Electric Flash[/caption]

दो कलर ऑप्शन अवेलेबल

यह स्कूटर बाजार में TVS XL100 और Bajaj CT100 से मुकाबला करता है। फिलहाल कंपनी इसमें एक वेरिएंट ही ऑफर कर रही है। बाजार में यह स्कूटर 59640 हजार रुपये में मिल रहा है। इस स्कूटर में दो कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह सड़क पर 25 km/hr की टॉप स्पीड देता है। Hero Electric Flash पांच घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इस स्मार्ट स्कूटर में LED DRLs और हेडलाइट दिए गए हैं। स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर पहियों पर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। हीरो के इस स्कूटर में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।

89 kmpl की हाई माइलेज

यह स्कूटर बजाज की एंट्री लेवल बाइक Bajaj CT100 को टक्कर देता है। बाजार में मौजूद पुरानी बजाज सीटी 100 में प्लेटिना की तरह 99.3 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 7.7 bhp की पावर देता है। इससे 8.34 Nm का टॉर्क निकलता है। इसमें 4 गियरबॉक्स हैं जो इसे हाई स्पीड प्रदान करते हैं। यह बाइक 89.5 kmpl की हाई माइलेज देती है। बाइक में तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक दमदार सस्पेंशन के साथ आती है।


Topics:

---विज्ञापन---