---विज्ञापन---

Harley Davidson Pan America 1250: स्पोर्ट्स कार जैसा क्यूट लुक और 1200 cc का पावरफुल इंजन, जानें कीमत

Harley Davidson Pan America 1250: हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल इंडियन टू व्हीलर मार्केट में बेहद Elite जगह रखती है। कंपनी की बड़े इंजन की जानदार बाइक अकसर अपने बेहद अलग स्टाइल की वजह से काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धांसू बाइक है हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250. आइए आपको आज […]

Edited By : Amit Kasana | May 14, 2023 07:00
Share :
Harley Davidson Pan America 1250

Harley Davidson Pan America 1250: हार्ले डेविडसन की मोटरसाइकिल इंडियन टू व्हीलर मार्केट में बेहद Elite जगह रखती है। कंपनी की बड़े इंजन की जानदार बाइक अकसर अपने बेहद अलग स्टाइल की वजह से काफी डिमांड पर रहती हैं। इसी सेगमेंट में कंपनी की एक धांसू बाइक है हार्ले डेविडसन पैन अमेरिका 1250. आइए आपको आज इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

दो वेरिएंट में मिलती है यह एडवेंचर बाइक 

Harley-Davidson Pan America 1250 एडवेंचर बाइक है। यह दो वेरिएंट में भारत में ऑफर की जाती है। इसका बेस वेरिएंट शुरूआती कीमत 16,90,000 लाख रुपये एक्स शोरूम और टॉप वेरिएंट स्पेशल 19,99,000 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

---विज्ञापन---

मिलता है 6 स्पीड ट्रांसमिशन

हार्ले की इस धाकड़ बाइक में 1252cc का 60-degree V-twin इंजन मिलता है। यह इंजन 152.2 PS की पावर और 127 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है, जो राइडर को बेहद स्मूथ ड्राइव का अहसास करवाता है।

---विज्ञापन---

हिल-होल्ड कंट्रोल ढलान पर रखता है सुरक्षित 

बाइक में स्पीड ट्रांसमिशन असिस्ट और स्लिपर क्लच दिए गए हैं। इसमें कई राइडर मोड, कॉर्नरिंग-एन्हांस्ड ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और इंजन ब्रेक कंट्रोल का फीचर्स है। बाइक में हिल-होल्ड कंट्रोल मिलता है जो ऊंचाई या पहाड़ी आदि पर सुरक्षित सफर देता है।

फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील

इसके फ्रंट में inverted fork और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन है जो पूरी तरह एडजस्टेबल है। इसमें 869mm से 830mm बाइक हाइट का ऑप्शन है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। इसके फ्रंट में 19 इंच और रियर में 17 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। बाजार में यह बाइक BMW R 1250 GS, Honda CRF 1100L Africa Twin, को टक्कर देती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 14, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें