---विज्ञापन---

कार हो या बाइक अब घर पर ही होगी गाड़ी की धुलाई, ये हाई प्रेशर वॉशर है बड़े काम की चीज

High Pressure Washer: अगर आप घर पर ही अपनी गाड़ी की धुलाई करना चाहते हैं तो हाई प्रेशर वॉशर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। आइये जानते हैं ये कैसे काम करता है।

Edited By : Bani Kalra | Dec 3, 2024 05:00
Share :

Greencore Electronics High Pressure Washer: गाड़ी जब तक साफ़-सुथरी ना हो तब तक उसे चलाने में मजा नहीं आता, चलाना तो दूर की बात है। आमतौर पर गाड़ी की वाशिंग सर्विस के समय ही होती है या फिर जरूरत पड़ने पर गाड़ी की धुलाई करवाने जाते हैं। बाहर से अगर प्रोफेशनल वाशिंग के लिए जाते हैं तो 800 से 1000 रुपये लगते हैं लेकिन ऐसी ही धुलाई आप अपने घर पर कर सकते हैं और भी बिना किसी झंझट के… इस समय बाजार में कई कार प्रेशर वॉशर उपलब्ध लेकिन ग्रीनकोर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रेशर वॉशर एक बेस्ट ऑप्शन है।

डिजाइन और परफॉरमेंस:ग्रीनकोर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रेशर वॉशर साइज़ में कॉम्पैक्ट है। इसमें नोजल, प्रेशर पाइप और कई अटैचमेंट मिलते हैं। यह bar/1400PSI के साथ आता है जो बेहद शक्तिशाली है और काफी बेहतर ढंग से काम करता। यह पानी को कम मात्रा में हाई प्रेशर से फेंकता है जिसकी वजह से आपके वाहन के बाहरी हिस्से से जिद्दी गंदगी, जमी हुई गंदगी और मलबे को आसानी से हटाने के लिए आदर्श बनाता में मदद करता है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 34km की माइलेज, 5 स्टार रेटिंग, Maruti की इस कार को हर दिन मिल रही है 1000 बुकिंग

---विज्ञापन---

यह मॉडल अपने कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिज़ाइन के साथ आता है जिसकी वजह से आप इसे आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इसे इस प्रेशर वॉशर का उपयोग न केवल कारों की सफाई के लिए किया जा सकता है, बल्कि बाइक, आउटडोर फर्नीचर और आपके घर या कार्यक्षेत्र के आसपास की अन्य सतहों को भी आसानी से किया जा सकता है।

इसे इस्तेमाल के लिए 220V की जरूरत पड़ती है। इस प्रोडक्ट का वजन 5250 ग्राम है। आप इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं और इसकी कीमत 9,265 रुपये है। घर में इस्तेमाल के लिए यह एक अच्छा प्रोडक्ट है।

यह भी पढ़ें: शख्स ने महिंद्रा की कार को कहा ‘अजूबा’ आनंद महिंद्रा ने दिया करारा जवाब

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 03, 2024 05:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें