---विज्ञापन---

Great Indian Festival Sale: सालों-साल मेंटेन रखना चाहते हैं अपनी कार की चमक, तो सस्ते में खरीदें ये दस प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस समय ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) चल रही है। यहां हमारे पास 10 ऐसे कार क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की सूची है, जिन्हें आप बिक्री के दौरान आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते हैं। माइक्रोफाइबर क्लोथ (Microfiber Cloth) माइक्रोफाइबर क्लोथ आपकी कार की सफाई को और अधिक […]

Edited By : Pulkit Bhardwaj | Updated: Sep 28, 2022 12:01
Share :
Great Indian Festival Sale
Great Indian Festival Sale

नई दिल्ली: ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर इस समय ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) चल रही है। यहां हमारे पास 10 ऐसे कार क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की सूची है, जिन्हें आप बिक्री के दौरान आकर्षक कीमतों पर खरीद सकते हैं।

माइक्रोफाइबर क्लोथ (Microfiber Cloth)

माइक्रोफाइबर क्लोथ आपकी कार की सफाई को और अधिक आसान बनाते हैं। यह कपड़ा कार पर किसी भी धूल के कण को ​​एकदम खींच कर साफ कर देता है और अगर कपड़ा साफ है तो आपकी कार पर कोई निशान भी नहीं छोड़ेगा। इससे आपकी कार की चमक लंबे समय तक बनी रह सकेगी।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें – ग्रैंड विटारा के बाद Maruti ताबड़तोड़ लॉन्च करने वाली है SUVs की पूरी सीरीज़, एक बलेनो पर बेस्ड होगी, जानें

रबिंग कंपाउंड (Rubbing Compound)

यदि आप एक मेट्रो शहर में रह रहे हैं, तो बिना किसी खरोंच के कार का रखरखाव करना लगभग असंभव है। अगर आप अपनी कार को एक साफ-सुथरा लुक देना चाहते हैं और मामूली खरोंच को हटाना चाहते हैं और पेंट की चमक को बहाल करना चाहते हैं, तो रबिंग कंपाउंड मदद करेगा।

---विज्ञापन---

कार वैक्यूम क्लीनर (Car Vacuum Cleaner)

अगर आपके पास कार वैक्यूम क्लीनर है, तो आपकी कार के हर कोने को साफ करना और भी आसान हो जाएगा। बस इसे 12V पावर सॉकेट में प्लग करें और इंटीरियर को आसानी से साफ करें।

डैशबोर्ड पोलिश (Dashboard Polish)

अगर आप अपनी कार के डैशबोर्ड को साफ रखना चाहते हैं, तो ऑनलाइन डैशबोर्ड पॉलिश उपलब्ध हैं। इसे लगाना आसान है और यह सिंगल प्रोडक्ट या कॉम्बो के रूप में उपलब्ध है।

कार शैम्पू (Car Shampoo)

इस सेल के दौरान कई कार शैंपू ऑनलाइन उपलब्ध हैं। अपनी कार को क्लीन लुक देने के लिए आप कोई भी बेहतरीन शैम्पू ट्राई कर सकते हैं।

लिक्विड वैक्स (Liquid Wax)

लिक्विड वैक्स पेंट की चमक को बहाल करने में मदद करता है, यूवी सुरक्षा प्रदान करता है और कार की सतह को पानी से बचाता है।

फोम एप्लिकेटर स्पंज (Foam Applicator Sponge)

यदि आप अपनी कार पर समान रूप से लिक्विड वैक्स या रबिंग कंपाउंड लगाने की योजना बना रहे हैं तो यह स्पंज काम आएगा।

अभी पढ़ें – Hero Xtreme 160R Stealth 2.0: फेस्टिव सीजन में इस ट्रेकिंग बाइक का शानदार एडिशन लॉन्च, कम बजट में भीड़ से लगें जुदा

रेट रिप्लेंट स्प्रे (Rat Repellant Spray)

चूहों को कार से दूर रखने के लिए आप बस अपनी कार का बोनट खोल सकते हैं और इंजन और अन्य भागों पर स्प्रे कर सकते हैं।

टायर और रिम स्क्रब ब्रश (Tyre & Rim Scrub Brush)

यह उत्पाद बिना ज्यादा मेहनत किए आपकी कार के टायर और रिम्स को साफ करने में आपकी मदद करेगा।

क्रोम और धातु पोलिश (Chrome & Metal Polish)

आपकी कार पर लगा मेटल और क्रोम पॉलिश कुछ वर्षों में अपनी चमक खो सकते हैं। यह पॉलिश आपको उन हिस्सों पर चमक वापस लाने में मदद करेगी।

अभी पढ़ें – ऑटो से जुड़ी खबरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pulkit Bhardwaj

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 27, 2022 07:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें